पटना: महागठबंधन के बड़े नेता शरद यादव इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. महागठबंधन के कई नेताओं से उनकी मुलाकात और बैठक जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों को कुर्बानी देनी होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए को हराने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा.
'दिल्ली में रहते हैं पूरे देश के लोग'
दिल्ली चुनाव परिणाम पर शरद यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बहुत ही नीचे स्तर तक उतर कर चुनाव प्रचार किए. लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया. दिल्ली चुनाव में हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बयानों से बीजेपी ने माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की. लेकिन चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि देश की जनता महान है. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का असर बिहार और बंगाल के चुनाव पर भी पड़ेगा. दिल्ली में पूरे देश के लोग रहते हैं और उन्होंने अपना मूड बता दिया है.
'बिहार से ही होगा-बिहार का मुख्यमंत्री'
नीतीश कुमार के विकल्प के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन का चेहरा समय पर सबके सामने होगा. रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शरद यादव को महागठबंधन का नेता कहा था. क्या शरद यादव बिहार की बागडोर संभालने की तैयारी में है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की राजनीति करता हूं. बिहार का मुख्यमंत्री बिहार से ही होगा.
'महागठबंधन के सभी दलों को होना होगा एकजुट'
वहीं, शरद यादव ने कहा कि एनडीए को परास्त करने के लिए महागठबंधन के सभी दलों को निजी स्वार्थ छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सैक्रिफाइस किया था. महागठबंधन का मकसद एनडीए सरकार को हराना है. इसी लिए महागठबंधन के सभी दलों को एकजुट होना ही होगा.