पटनाः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जिस तरह महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं, राज्य में विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav counterattack on Nityanand statement) ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिस तरह पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई कर रहे हैं उससे बीजेपी में बेचैनी बढ़ी है.
इसे भी पढ़ेंः '2024 में BJP मुक्त होगा भारत', नित्यानंद राय के बयान पर उमेश कुशवाहा का पलटवार
'पहले की सरकार में स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग भाजपा के पास था. उसमें कोई काम नहीं हो रहा था. आज काम हो रहा है. जनता देख रही है कि क्या हो रहा है. किस तरह स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है. इसको लेकर बीजेपी में बेचैनी है और बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं' - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं BJP नेताः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पहले की सरकार में स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग भाजपा के पास था. उसमें कोई काम नहीं हो रहा था. आज काम हो रहा है. जनता देख रही है कि क्या हो रहा है. किस तरह स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है. इसको लेकर बीजेपी में बेचैनी है और बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा को लेकर तरह तरह के बयान देते हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर यात्रा पर निकलते रहते हैं और जनता के बीच जाते हैं. उन्हें जो लगता है कि जनता की समस्या है उसका समाधान भी वो अपनी यात्रा के दौरान करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश की यात्रा पर राजनीति तेजः RJD ने कहा, भाजपा की राजनीतिक अंतिम यात्रा निकल चुकी
बीजेपी के लोग बौखलाहट मेंः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस बार वो यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है. कहीं ना कहीं यह बेचैनी इसी कारण से है कि महागठबंधन सरकार जिस तरह मजबूती से जनता के कार्यों को आगे बढ़ा रही है, बिहार को आगे बढ़ा रही है. जनता का साथ महागठबंधन को मिल रहा है, यही देखकर बीजेपी के लोग बौखलाहट में हैं. उनकी बौखलाहट से कुछ होने वाला नहीं है. आने वाला दिन जो बिहार में है वह महागठबंधन का है. बिहार की जनता निश्चित तौर पर महागठबंधन को साथ देने का काम करेगी.