पटना: बिहार में विधानासभा चुनाव की धमक अब साफ सुनाई देने लगी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता रोजाना पार्टी के कार्यक्रमों में लगे हैं. कुछ दिनों पिछले रालोसपा के नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी.
शुक्रवार को आएंगे पटना
मिली जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. दो दिनों के प्रवास के दौरान गोहिल 4 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पटना आएंगे.
श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल
शाम को कुछ पार्टी नेताओं और अन्य लोगों से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है. रात विश्राम सदाकत आश्रम में करेंगे. 5 सितंबर को शक्ति सिंह बिहार कांग्रेस की ओर से आयोजित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेंगे.
सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात
सूत्रों की माने तो शक्ति सिंह गोहिल अपने सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद युवा कांग्रेस की ओर से युवा के रोजगार के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और 5 सितंबर की ही शाम वे दिल्ली वापस लौट जाएंगे.