पटना : बिहार के लाल शैलेश कुमार ने चीन में परचम लहराया है. चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्द्धा में शैलेश ने भारत के लिये स्वर्ण पद जीता है. जीत के बाद बधाई एवं शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने शैलेश को हार्दिक देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. शैलेश कुमार जमुई जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - दुबई में पैरा एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर पटना लौटे शैलेश कुमार, कहा- दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकार से नहीं मिलता सम्मान
''हाई जंप स्पर्द्धा में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढ़संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
एशियन गेम्स में भारत ने जीता 107 पदक : दरअसल, एशियन गेम्स का आयोजन हाल ही में चीन में हुआ था और उसमें भारत ने 107 पदक जीतकर पिछला सभी अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. एशियन गेम्स के बाद अब चीन में ही पैरा एशियन गेम्स हो रहा है, जिसमें देश के साथ बिहार के खिलाड़ी भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीत रहे हैं.
भारत के 300 से अधिक एथलीट ले रहे भाग : एशियन पैरा गेम्स 22 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 28 अक्टूबर तक चलेगा. वैसे तो इसका आयोजन 2022 अक्टूबर में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण एक साल इसमें विलंब हुआ है. भारत की ओर से 300 से अधिक एथलीट इसमें भाग ले रहे हैं.
100 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद : 22 खेलों में से 17 में भारत के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं .23 देश के लगभग 4000 एथलीट 566 स्वर्ण पदक पर दाव लगा रहे हैं. भारत की ओर से इस बार सबसे अधिक एथलेटिक्स में खिलाड़ी को भेजा गया है. एशियाई पैरा गेम्स में भी भारत को 100 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद है.