पटनाः बिहार में दो सीटों पर विधान परिषद उप चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा ने अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है. शाहनवाज हुसैन के अलावा दूसरी सीट पर मुकेश सहनी का नाम परिषद के लिए दिए जाने की संभावना है.
"बिहार विधान परिषद के उप चुनाव के लिए पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार घोषित किया है. उनको बधाई हो. पार्टी ने एक अच्छे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज हुसैन को समाज के सभी वर्गों में लोग उन्हें पसंद करते हैं. इससे बिहार को काफी लाभ मिलेगा."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
किशनगंज और भागलपुर से रह चुके हैं सांसद
बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शाहनवाज हुसैन जोरदार तरीके से पार्टी का पक्ष रखते हैं. उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन का लाभ कई स्तर पर मिलने वाला है. कश्मीर में पंचायत चुनाव में उन्होंने सह प्रभारी के रूप में काम किया और पार्टी को वहां अच्छी सफलता प्रप्त हुई है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शहनवाज हुसैन किशनगंज और भागलपुर से सांसद रह चुके हैं उनका यहां अच्छा प्रभाव है.
पश्चिम बंगाल चुनाव में होगा असर
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शाहनवाज हुसैन को समाज के सभी वर्गों के लोग पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन के उम्मीदवार बनने से बिहार में होने वाले पंचायती राज के चुनाव और पश्चिम बंगाल चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा. शाहनवाज हुसैन देश के सभी राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में जाते हैं. उनके उम्मीदवार बनने से बिहार को काफी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का CM पर सियासी हमला, कहा- बिहार बनता जा रहा है 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री'
मुकेश सहनी को दूसरी सीट पर भेजने की तैयारी
बता दें कि शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद विनोद नारायण झा की सीट पर भेजा जा रहा है. विनोद नारायण झा का कार्यकाल 2022 तक है. दूसरी सीट पर मुकेश सहनी को भेजने की तैयारी है. मुकेश सहनी 6 साल के लिए विधान परिषद जाना चाहते हैं. उन्हें सुशील मोदी की सीट पर भेजा जा रहा है. सुशील मोदी का कार्यकाल 2024 तक है. सुशील मोदी के राज्यसभा जाने और विनोद नारायण झा के विधायक बनने के बाद से विधान परिषद की दोनों सीटें खाली हो गई हैं.