पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज पूरे देशवासी खुश हैं. रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मंच साझा करेंगे. लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं.
भारत की बढ़ी हैसियत
शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने देश के आर्थिक मंदी की चर्चा की है. शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में रहने वाले एनआरआई भी इस बात को समझ रहे हैं कि भारत की हैसियत बढ़ी है. भारत कहीं न कहीं अमेरिका की बराबरी कर रहा है.
राहुल को पीएम पर गर्व करना चाहिए
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के साथ प्रधानमंत्री एक मंच साझा कर रहे हैं. इस पर इमरान और पाकिस्तानियों की दुखी होना चाहिए. लेकिन राहुल गांधी क्यूं दुखी है, ये समझ से परे है. जबकि राहुल को गर्व करना चाहिए के देश के पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारतवासियों को संबोधित करेंगे. फिर भी राहुल गांधी इसकी आलोचना कर रहे हैं.
बीजेपी ने माना कम हुई जीडीपी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में है. इसका असर हमारे देश पर भी पड़ा है. हालांकि भारत की वर्तमान स्थिति पर कहा कि विश्व केअन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति ठीक है. भारत सरकार देश की इकॉनमी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. बीजेपी नेता ने स्वीकार करते हुए कहा कि जीडीपी पिछले सप्ताह कम हुई है, लेकिन उससे कोई फर्क नही पड़ता. भारत एक मजबूत आर्थिक स्थिति वाले देश के रुप में उभरेगा.