पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने निवेश आयुक्त मुंबई के कार्यालय में बैठक की. उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर निवेश (Investment) करने की अपील की. इस बैठक में प्रमुख निवेशकों से अलग-अलग विशेष रूप से बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें- बोले उद्योग मंत्री- बिहार को 14 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, जानें सरकार का एक्शन प्लान
"श्री बल्लभ पित्ती ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल मिल में 2 हजार करोड़ का निवेश करेगा. उन्होंने बिहार सरकार की जमीन भी पसंद कर ली है. वहीं, सी एफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड बिहार में इथेनॉल प्लांट में 500 करोड़ का निवेश करेगा. बिहार सरकार की इथेनॉल पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन भी कर दिया गया है. अभय ठाकुर ने बिहार के एसएमई के फण्ड की समस्या को इक्विटी के रास्ते दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. साथ ही बिहार सरकार से एमओयू करने की पेशकश की. उन्होंने बिहार के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अपनी रुचि दिखाई है."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
कोरोना काल में पहला दौरा
जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में उद्योग मंत्री का यह पहला मुंबई दौरा था. उद्योगपतियों और प्रवासी बिहारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया है.
इस कोरोना काल में फरवरी से जून के बीच उम्मीद से ज्यादा 19 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा बिहार में निवेश करने वालों के लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नार्थ ईस्ट के सभी स्टेट में व्यापर करने में सुगमता होगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की तैयारियों को लेकर बैठक
आधारभूत संरचना को मिली है मजबूती
उद्योग मंत्री ने लेदर इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से बिहार में अपनी यूनिट डालने की अपील की. साथ ही कहा कि बिहार में पहले के मुकाबले अभी आधारभूत संरचना काफी मजबूत हुई है. जिससे निवेशकों को काफी लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में उद्योग मंत्री के हाथों ‘मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष’ के मुंबई के कार्यों के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष की ओर से बिहार से आने वाले कैंसर पीड़ितों को बिहार सरकार के द्वारा मदद दी जाती है.