पटनाः बिहार सरकार के उद्योग विभाग (Industry Department) की ओर से गुरुवार को बिहार म्यूजियम में राज्य पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. राज्य पुरस्कार समारोह में 40 कला और शिल्प के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों एवं शिल्पकारों को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ऐलान, गया में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री और सोलर इंडस्ट्री
राज्य के जिन 40 कलाकारों को पुरस्कृत किया गया उसमें से 20 कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक और अन्य 20 कलाकारों को ढाई-ढाई हजार रुपये का चेक दिया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमें बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्योगों की भी चिंता है, जो लोग लघु उद्योगों में लगे हैं. उसके लिए भी सरकार चिंतित है.
''हम कलाकारों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को भी दोगुणा कर रहे हैं. यह इसी बार से लागू किया गया है. उद्योग विभाग शिल्पकारों कलाकारों से जुड़े कार्य के लिए 12 करोड़ की राशि निर्गत कर चुकी है. कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- बैंकों के रवैये से वित्त मंत्री नाराज, कहा- 'बिहार का पैसा बिहार में लगाने से आपको कैसी परेशानी'
शाहनवाज हुसैन ने बिहार म्यूजियम की तारीफ करते कहा कि नये म्यूजियम की भव्यता एवं सुंदरता से वे काफी प्रभावित हुए हैं. समारोह के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि हमें बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्योगों की भी चिंता है. बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने जब से उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभाला है तबसे वह लगातार विभिन्न उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं. किस प्रकार से राज्य में उद्योग लाया जाए इसको लेकर चेंबरों से भी बात करते रहते हैं.