पटना: उद्योग विभाग कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारियों में जुट चुका है. विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने ऑक्सीजन उत्पादन और रिफिलिंग इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने जरूरू दिशा-निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें- बिहार में अब इथेनॉल से बनेगा खाना और चाय, शाहनवाज हुसैन ने देखा डेमो
तीसरी लहर की तैयारी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की काफी समस्या हुई थी. ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने में सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. उसी तरीके से तीसरी लहर को लेकर सभी पहले से सतर्क रहें और तैयार रहें.
'सभी ऑक्सीजन उत्पादन और रिफिलिंग इकाइयों ने आश्वस्त किया है कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से होगी. ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति सितंबर 2021 तक प्रभावी है. इस योजना का लाभ जो भी उद्यमी उठाना चाहे वह आवेदन कर सकते हैं.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
कुल 6728 लाख निवेश की संभावना
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 के तहत आवेदन करने वाली 9 इकाइयों को राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद द्वारा स्टेज 1 क्लीयरेंस दे दी गई है.
सभी इकाइयों के स्थापित होने से राज्य में कुल 6728 लाख निवेश की संभावना है. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव, उद्योग निदेशक, कार्यकारी निदेशक, निवेश प्रोत्साहन, बियाडा व ऑक्सीजन उत्पादन के प्रतिनिधि शामिल हुए.