पटना: बीजेपी नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने आरएसएस की तालिबान से तुलना करने पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनका ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: सिलेबस से जेपी और लोहिया को आउट करने से जगदानंद सिंह नाराज, कहा- तालिबान की तरह काम कर रहा है RSS
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देश को दो-दो प्रधानमंत्री दिए हैं, उसे तालिबान बताना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि आरएसएस से ही अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी सरीखे नेता देश को मिले हैं. ऐसे में तालिबान से उसकी तुलना करना बेहद ही निंदनीय है.
शाहनवाज ने कहा जगदानंद सिंह को पहले तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए. खुद को हिटलर बताने पर तो वे चुप रह गए, लेकिन संघ को लेकर ऐसी बातें करते हैं. उन जैसे बड़े और बुजुर्ग नेता को ऐसा बयान शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- RJD के शासनकाल में बिहार में थी 'तालिबानी हुकूमत'
आपको बताएं कि छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jaiprakash University of Chapra) में राजनीति शास्त्र के पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को हटाने पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी भारत में तालिबान की तरह ही काम कर रहा है. सिलेबस से जेपी और लोहिया के विचारों को हटाना इसी का उदाहरण है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, 'अफगानिस्तान में तालिबान को हम जिस रूप में जानते हैं, उसी रूप और व्यवहार की तरह भारत में कोई संगठन काम कर रहा है तो हम उसे भी तालिबानी ही कहेंगे.'
वहीं, गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत में जगदानंद सिंह के तालिबान वाले बयान को सही बताया. उन्होंने कहा, 'जहां बीजेपी की सरकार है, वहां समझिये कि सरकारी तालिबानी चल रही है और जहां नहीं है, वहां संघीय तालिबानी चल रही है.'