ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री की दावेदारी का सपना नहीं होगा पूरा'.. विपक्षी एकता पर बोले शहानवाज हुसैन - Etv Bharat Bihar

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने में जुटे हैं. इसको लेकर लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं. नीतीश का दौरा को लेकर भाजपा ने चुटकी ली. कहा कि नीतीश कुमार जिस जिस नेता से मिले हैं, सभी पीएम पद के लिए दावेदार हैं. सभी लोग सपना देख रहे हैं, लेकिन किसी का सपना पूरा नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:10 PM IST

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात भी हुई है. इस मुलाकात पर भाजपा ने एक बार फिर नीतीश कुमार की चुटकी ली है. कहा कि नीतीश कुमार को सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन यह सपना अधूरा ही रहने वाला है. सभी के सपने अधूरे रहेंगे. 2024 में भी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ेंः Mission 2024: विपक्षी एकजुटता के लिए JP की भूमिका में नीतीश! क्या महागठबंधन का बिहार मॉडल देश के लिए होगा कारगर?

सातवें आसमान पर सियासी पाराः नीतीश कुमार के पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश दौरे ने बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर ला दिया है. नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. तेजस्वी यादव भी सहयोगी की भूमिका में हैं. नीतीश कुमार के मुहिम पर भाजपा ने तीखा वार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दौरा किया है. वहां का विकास भी उन्होंने देखा होगा. ऐसा विकास बिहार में भी जरूरत है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार जी नेताओं से मिल रहे हैं, वह सब प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. नीतीश कुमार सपने भी दिखा रहे हैं, उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है.

"बड़ी अच्छी बात है कि नीतीश कुमार जी बिहार से बाहर जा रहे हैं. कलकत्ता बहुत दिन बाद गए हैं, वहां का विकास देखें ही होंगे कि कितना डेवलप हुआ है. लखनऊ में भी गए हैं, वहां भी डेवलप दिखा होगा. लखनऊ योगी जी के नेतृत्व में कितना तरक्की कर रहा है. जहां तक विपक्ष का सवाल है तो सभी अपने अपने झंडे के नेतृत्व में इक्कठा हैं. अभी तो सभी कार्यकर्ता नारा लगाता है कि प्रधानमंत्री कैसा हो हमारे नेता जैसा हो, लेकिन देश की जनता सिर्फ मोदी का नाम लेती है. नरेंद्र मोदी 2024 में अपार बहुमत से जीतेंगे. नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में पीएम पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है." - शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात भी हुई है. इस मुलाकात पर भाजपा ने एक बार फिर नीतीश कुमार की चुटकी ली है. कहा कि नीतीश कुमार को सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन यह सपना अधूरा ही रहने वाला है. सभी के सपने अधूरे रहेंगे. 2024 में भी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ेंः Mission 2024: विपक्षी एकजुटता के लिए JP की भूमिका में नीतीश! क्या महागठबंधन का बिहार मॉडल देश के लिए होगा कारगर?

सातवें आसमान पर सियासी पाराः नीतीश कुमार के पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश दौरे ने बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर ला दिया है. नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. तेजस्वी यादव भी सहयोगी की भूमिका में हैं. नीतीश कुमार के मुहिम पर भाजपा ने तीखा वार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दौरा किया है. वहां का विकास भी उन्होंने देखा होगा. ऐसा विकास बिहार में भी जरूरत है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार जी नेताओं से मिल रहे हैं, वह सब प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. नीतीश कुमार सपने भी दिखा रहे हैं, उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है.

"बड़ी अच्छी बात है कि नीतीश कुमार जी बिहार से बाहर जा रहे हैं. कलकत्ता बहुत दिन बाद गए हैं, वहां का विकास देखें ही होंगे कि कितना डेवलप हुआ है. लखनऊ में भी गए हैं, वहां भी डेवलप दिखा होगा. लखनऊ योगी जी के नेतृत्व में कितना तरक्की कर रहा है. जहां तक विपक्ष का सवाल है तो सभी अपने अपने झंडे के नेतृत्व में इक्कठा हैं. अभी तो सभी कार्यकर्ता नारा लगाता है कि प्रधानमंत्री कैसा हो हमारे नेता जैसा हो, लेकिन देश की जनता सिर्फ मोदी का नाम लेती है. नरेंद्र मोदी 2024 में अपार बहुमत से जीतेंगे. नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में पीएम पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है." - शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.