ETV Bharat / state

उद्योग की राह पर बढ़ चला बिहार, केवल पटनासिटी में 4 कलस्टर, देशभर में एक्सपोर्ट होंगे ये सामान - पटना ताजा समाचार

पटनासिटी के एक हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिहार के उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों और पूंजीपतियों से बिहार में उद्योग लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार उन्हें भरपूर सहयोग करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:04 PM IST

पटनाः बिहार में उद्योग (Industry In Bihar) को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार वे को पटनासिटी इलाके के गायघाट स्थित राजा घाट इलाके के एक हॉल पहुंचे, जहां आयोजित उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें- उद्घाटन कर निकल गए मंत्री शाहनवाज हुसैन, डिप्टी सीएम पर लगे आरोपों का नहीं दिया जवाब

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने कहा कि छोटे व्यापारों को बढ़ावा देने से छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार लगातार योजनाएं ला रही है. बिहार में सबका विकास हुआ है. अब रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने की बारी है.

देखें वीडियो

"एलईडी बल्ब कलस्टर के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपये और स्टील फर्नीचर कलस्टर के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. पटना सिटी में टॉयज और फुटवियर के भी दो कलस्टर बनाए जाएंगे. नंदकिशोर यादव ने इसकी मांग पहले ही की थी, जिसे मान लिया गया है. इसके साथ ही यहां 4 कलस्टर हो जाएंगे. इन दोनों कलस्टरों के बन जाने से उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा. वैसे तो अभी ही यहां के खिलौने देशभर में एक्सपोर्ट हो रहे हैं."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार

इस कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योगपतियों से शाहनवाज हुसैन ने अपील करते हुए कहा कि बिहार में आप व्यापार करें, इसके लिए सरकार आपको सुविधाएं मुहैया करवाएगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास और जनता के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ पटनासिटी से विधायक नंदकिशोर यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन की नसीहत- 'इमाम-ए-हिंद हैं भगवान राम.., सोच-समझकर बोलें मांझी'

वहीं, इस दौरान उद्यमियों के द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खाद्य सामग्री, आचार, पापड़ जैसे उत्पादों का उन्होंने मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे रोजगार को भी विकसित कर हम लोगों को रोजगार दे सकते हैं. इससे राज्य सरकार को भी फायदा होगा. उद्यमियों को बिजली प्रीपेड मीटर के नाम पर हो रही समस्याओं को भी उन्होंने जल्द निदान करने का आश्वासन दिया.

पटनाः बिहार में उद्योग (Industry In Bihar) को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार वे को पटनासिटी इलाके के गायघाट स्थित राजा घाट इलाके के एक हॉल पहुंचे, जहां आयोजित उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें- उद्घाटन कर निकल गए मंत्री शाहनवाज हुसैन, डिप्टी सीएम पर लगे आरोपों का नहीं दिया जवाब

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने कहा कि छोटे व्यापारों को बढ़ावा देने से छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार लगातार योजनाएं ला रही है. बिहार में सबका विकास हुआ है. अब रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने की बारी है.

देखें वीडियो

"एलईडी बल्ब कलस्टर के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपये और स्टील फर्नीचर कलस्टर के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. पटना सिटी में टॉयज और फुटवियर के भी दो कलस्टर बनाए जाएंगे. नंदकिशोर यादव ने इसकी मांग पहले ही की थी, जिसे मान लिया गया है. इसके साथ ही यहां 4 कलस्टर हो जाएंगे. इन दोनों कलस्टरों के बन जाने से उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा. वैसे तो अभी ही यहां के खिलौने देशभर में एक्सपोर्ट हो रहे हैं."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार

इस कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योगपतियों से शाहनवाज हुसैन ने अपील करते हुए कहा कि बिहार में आप व्यापार करें, इसके लिए सरकार आपको सुविधाएं मुहैया करवाएगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास और जनता के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ पटनासिटी से विधायक नंदकिशोर यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन की नसीहत- 'इमाम-ए-हिंद हैं भगवान राम.., सोच-समझकर बोलें मांझी'

वहीं, इस दौरान उद्यमियों के द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खाद्य सामग्री, आचार, पापड़ जैसे उत्पादों का उन्होंने मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे रोजगार को भी विकसित कर हम लोगों को रोजगार दे सकते हैं. इससे राज्य सरकार को भी फायदा होगा. उद्यमियों को बिजली प्रीपेड मीटर के नाम पर हो रही समस्याओं को भी उन्होंने जल्द निदान करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.