पटना: मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी गुरूवार को मुंबई से पटना पहुंची. वो यहां बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार का समर्थन करने पहुंची हैं. बेगूसराय रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने ने कहा कि कन्हैया का विजन मुझे अच्छा लगा और यही कारण है कि मैं मुंबई से बेगूसराय कन्हैया कुमार का प्रचार करने आयी हूं.
शबाना आज़मी ने कहा मैं कन्हैया को निजी तौर पर जानती हूं. मैं कन्हैया की विचारधारा से प्रभावित हूं. उसकी देश, किसानों और गरीबों को लेकर जो सोच है निश्चित तौर पर मैं उसकी कायल हूं. मेरी सोच है कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार को जीतना चाहिए, ये हमारा फर्ज है. राष्ट्रभक्ति को लेकर कन्हैया कुमार के खिलाफ जिस तरह से बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है. इसको लेकर शबाना आज़मी का कहना था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा कन्हैया कुमार ने नहीं लगाया था, बल्कि वीडियो एडिट कर इस तरह का प्रोपगैंडा फैलाया गया था.
कन्हैया के चुनाव प्रचार में जावेद अख्तर भी आ चुके हैं
आपको बता दें कि एक दिन पहले जावेद अख्तर भी बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर चुके हैं. कन्हैया कुमार बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. लगातार बेगूसराय में कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार को लेकर कई फिल्मी हस्ती पहुंच रहे हैं और कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
कन्हैया का करेंगी चुनाव प्रचार
शबाना आज़मी भी गुरूवार को बेगूसराय आयी हैं. जहां पर वह कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उनका साफ साफ कहना है कि देश को लेकर, गरीब को लेकर, किसान को लेकर और न्याय को लेकर जो कन्हैया कुमार का थीम है उससे मैं प्रभावित होकर ही बिहार दौरे पर उनका प्रचार करने आयी हूं और कन्हैया कुमार की जीत सुनिश्चित करवाने आयी हूं.