ETV Bharat / state

नमामि गंगे प्रोजेक्ट का रास्ता साफ, पटना में 453 किमी सीवरेज नेटवर्क का बिछेगा जाल

इस योजना के पूरा होने के बाद पटना में दीघा और कंकड़बाग सीवरेज प्रोजेक्ट से 99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा. इन घरों के किचन और टॉयलेट से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा.

patna
नमामि गंगे प्रोजेक्ट समझौते के दौरान मौजूद लोग
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:12 AM IST

पटनाः राजधानी में नमामि गंगे योजना के तहत दीघा और कंकड़बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द ही इस योजना के तहत पटना में 453 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होगा. इसे लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा यानि एनएमसीजी, सीवरेज प्लांट निर्माण एजेंसी वीए टेक वाबाग और बुडको में समझौता हुआ है.

योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये होंगे खर्च
सोमवार को हुए इस समझौते के दौरान नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह, एनएमसीजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार मौजद रहे. इस योजना में इस योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंकड़बाग एसटीपी पर 578.89 करोड़ रुपये जबकि दीघा एसटीपी पर 824 करोड़ खर्च होंगे.

patna
नमामि गंगे प्रोजेक्ट

दूर होगी पटना में सीवरेज की समस्या
बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब ये योजना पूरी हो जाएगी तो, पटना में सीवरेज की समस्या दूर हो जाएगी और गंगा भी साफ और स्वच्छ होगी. नमामि गंगे के तहत पटना में कुल ग्यारह एसटीपी योजनाओं पर काम चल रहा है., जिसे छह जोन दीघा, बेउर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी और करमलीचक में बांटा गया है.

2022 से पहले पूरा करना है काम

patna
नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर व अन्य
प्रोजेक्ट के संबंध में एनएमसीजी के डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स अशोक कुमार ने बताया कि कुल 453 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा. दीघा सीवरेज नेटवर्क 303 किलोमीटर का होगा, जहां 100 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जाएगा. कंकड़बाग सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट 150 किलोमीटर का होगा, जहां 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जाएगा. समझौते के तहत दोनों सीवरेज प्लांट प्रोजेक्ट को मार्च 2022 से पहले पूरा करना है.
patna
प्रोजेक्ट पर साइन करते डायरेक्टर्स

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के पास सिर्फ 38 हजार रुपया कैश, डिप्टी CM मोदी निकले उनसे ज्यादा अमीर

99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा
बता दें कि इस योजना के पूरा होने के बाद दीघा और कंकड़बाग सीवरेज प्रोजेक्ट से 99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा. इस योजना को पूरा होने के बाद इन घरों के किचन और टॉयलेट से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा, जिससे दीघा और कंकड़बाग के प्लांट में ग्रीन बिजली की यूनिट भी लग सकेगी.

नमामि गंगे प्रोजेक्ट समझौते के दौरान मौजूद लोग

इन मोहल्लों को मिलेगा लाभ
दीघा प्रोजेक्ट से जुड़े दीघा, राजीव नगर, आशियाना नगर, जय प्रकाश नगर, केसरी नगर, बाबा चौक, इंद्रपुरी, महेश नगर, पटेल नगर, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, एसके पुरी, आनंदपुरी, नेहरू नगर और मैनपुरा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.

कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले
कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले में मीठापुर, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चौक, भूतनाथ रोड, बहादुरपुर और कुम्हरार क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

पटनाः राजधानी में नमामि गंगे योजना के तहत दीघा और कंकड़बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द ही इस योजना के तहत पटना में 453 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होगा. इसे लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा यानि एनएमसीजी, सीवरेज प्लांट निर्माण एजेंसी वीए टेक वाबाग और बुडको में समझौता हुआ है.

योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये होंगे खर्च
सोमवार को हुए इस समझौते के दौरान नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह, एनएमसीजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार मौजद रहे. इस योजना में इस योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंकड़बाग एसटीपी पर 578.89 करोड़ रुपये जबकि दीघा एसटीपी पर 824 करोड़ खर्च होंगे.

patna
नमामि गंगे प्रोजेक्ट

दूर होगी पटना में सीवरेज की समस्या
बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब ये योजना पूरी हो जाएगी तो, पटना में सीवरेज की समस्या दूर हो जाएगी और गंगा भी साफ और स्वच्छ होगी. नमामि गंगे के तहत पटना में कुल ग्यारह एसटीपी योजनाओं पर काम चल रहा है., जिसे छह जोन दीघा, बेउर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी और करमलीचक में बांटा गया है.

2022 से पहले पूरा करना है काम

patna
नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर व अन्य
प्रोजेक्ट के संबंध में एनएमसीजी के डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स अशोक कुमार ने बताया कि कुल 453 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा. दीघा सीवरेज नेटवर्क 303 किलोमीटर का होगा, जहां 100 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जाएगा. कंकड़बाग सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट 150 किलोमीटर का होगा, जहां 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जाएगा. समझौते के तहत दोनों सीवरेज प्लांट प्रोजेक्ट को मार्च 2022 से पहले पूरा करना है.
patna
प्रोजेक्ट पर साइन करते डायरेक्टर्स

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के पास सिर्फ 38 हजार रुपया कैश, डिप्टी CM मोदी निकले उनसे ज्यादा अमीर

99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा
बता दें कि इस योजना के पूरा होने के बाद दीघा और कंकड़बाग सीवरेज प्रोजेक्ट से 99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा. इस योजना को पूरा होने के बाद इन घरों के किचन और टॉयलेट से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा, जिससे दीघा और कंकड़बाग के प्लांट में ग्रीन बिजली की यूनिट भी लग सकेगी.

नमामि गंगे प्रोजेक्ट समझौते के दौरान मौजूद लोग

इन मोहल्लों को मिलेगा लाभ
दीघा प्रोजेक्ट से जुड़े दीघा, राजीव नगर, आशियाना नगर, जय प्रकाश नगर, केसरी नगर, बाबा चौक, इंद्रपुरी, महेश नगर, पटेल नगर, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, एसके पुरी, आनंदपुरी, नेहरू नगर और मैनपुरा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.

कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले
कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले में मीठापुर, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चौक, भूतनाथ रोड, बहादुरपुर और कुम्हरार क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

Intro:Body:

namami 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.