पटनाः राजधानी में नमामि गंगे योजना के तहत दीघा और कंकड़बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्द ही इस योजना के तहत पटना में 453 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होगा. इसे लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा यानि एनएमसीजी, सीवरेज प्लांट निर्माण एजेंसी वीए टेक वाबाग और बुडको में समझौता हुआ है.
योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये होंगे खर्च
सोमवार को हुए इस समझौते के दौरान नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह, एनएमसीजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार मौजद रहे. इस योजना में इस योजना पर 3594.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंकड़बाग एसटीपी पर 578.89 करोड़ रुपये जबकि दीघा एसटीपी पर 824 करोड़ खर्च होंगे.
दूर होगी पटना में सीवरेज की समस्या
बुडको के एमडी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब ये योजना पूरी हो जाएगी तो, पटना में सीवरेज की समस्या दूर हो जाएगी और गंगा भी साफ और स्वच्छ होगी. नमामि गंगे के तहत पटना में कुल ग्यारह एसटीपी योजनाओं पर काम चल रहा है., जिसे छह जोन दीघा, बेउर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी और करमलीचक में बांटा गया है.
2022 से पहले पूरा करना है काम
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के पास सिर्फ 38 हजार रुपया कैश, डिप्टी CM मोदी निकले उनसे ज्यादा अमीर
99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा
बता दें कि इस योजना के पूरा होने के बाद दीघा और कंकड़बाग सीवरेज प्रोजेक्ट से 99 हजार 108 घरों को लाभ मिलेगा. इस योजना को पूरा होने के बाद इन घरों के किचन और टॉयलेट से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा, जिससे दीघा और कंकड़बाग के प्लांट में ग्रीन बिजली की यूनिट भी लग सकेगी.
इन मोहल्लों को मिलेगा लाभ
दीघा प्रोजेक्ट से जुड़े दीघा, राजीव नगर, आशियाना नगर, जय प्रकाश नगर, केसरी नगर, बाबा चौक, इंद्रपुरी, महेश नगर, पटेल नगर, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, एसके पुरी, आनंदपुरी, नेहरू नगर और मैनपुरा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले
कंकड़बाग प्रोजेक्ट से जुड़े मोहल्ले में मीठापुर, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चौक, भूतनाथ रोड, बहादुरपुर और कुम्हरार क्षेत्र के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.