पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों और संक्रमण से होने वाली मौतों से जहां देखो वहां हाहाकार मचा हुआ है. इन सबके बीच एक ऐसी खबर आई है, जिससे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी भी छोटी नजर आती है. दरअसल, 77 साल के बुजुर्ग कोरोना फाइटर जिन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी, उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली और अपना जन्मदिन डॉक्टर और नर्सों के साथ मनाया.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश
77 साल का 'कोरोना फाइटर'
बढ़ते खतरे के बीच पटना के 77 साल के कैंसर मरीज ने कोरोना को पटखनी दे दी. ये उम्रदराज कोरोना फाइटर जिंदगी जीने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. उन्होंने अपना अपना 77वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने भी देवी प्रसाद नाम के बुजुर्ग योद्धा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
कैंसर मरीज ने दी कोरोना को मात
कोरोना और कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे देवी प्रसाद का जब केक काटा गया और कमरे को गुब्बारों से सजाया गया तो मानो उनके चेहरे पर बच्चे जैसी खुशी आ गई. जन्मदिन के मौके पर अस्पताल के स्टाफ और नर्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी और खूब उल्लास मनाया.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 की मौत, 11801 नए मामले आए सामने
बुजुर्ग योद्धा से लेनी चाहिए प्रेरणा
देवी प्रसाद मगध यूनिवर्सिटी के जुलोजी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और पिछले एक महीने से अस्पताल में कैंसर और कोरोना का इलाज करा रहे हैं. देवी प्रसाद जैसे बुजुर्ग योद्धा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें, इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए. अपना आत्मबल कभी नहीं खोना चाहिए.