पटना: एम्स में गुरुवार को बक्सर, पटना, खगड़िया, झारखंड, सारण, बेगूसराय और कोलकाता समेत 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में कोरोना से 7 की मौत
7 कोरोना मरीजों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक बक्सर के 61 वर्षीय ध्रवजी सिंह, पटना कि 57 वर्षीय अनिता भासीन, पटना के 54 वर्षीय उमेश प्रसाद गुप्ता, फुलवारी कि 79 वर्षीय चिंता देवी, खगड़िया के 60 वर्षीय मिथलेश प्रसाद सिंह, झारखंड के 40 वर्षीय राम प्रसाद सिंह, सारण की बेबी देवी की बच्ची, बेगूसराय की 68 वर्षीय सरिता दत्ता जबकि वेस्ट बंगाल की 56 वर्षीय मधुमीता राय चौधरी की मौत कोरोना से हो गई है.
12 नये कोरोना पॉजिटिव भर्ती
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 7 लोग हैं. वहीं भोजपुर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद और बेगूसराय समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, गुरुवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 189 मरीजों का इलाज चल रहा था.