पटना: बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज द्वारा रविवार को एक्यूप्रेशर के जनक डॉ चंद्रमा प्रसाद गुप्त की 34 वीं पुण्यतिथि पर एक्यूप्रेशर मिलन-सह-कंधा दर्द विषयक ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वैश्विक महमारी कोरोना संक्रमण को लेकर इस साल संगोष्ठी का आयोजन सोशल मीडिया के माध्यम से यह ऑनलाईन किया गया.
एक्यूप्रेशर हर बिमारी के लिए लाभकारी
कार्यक्रम का उद्घाटन एक्यूप्रेशर योग गुरु डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त और संचालन डॉ अजय प्रकाश ने किया. डॉ अजय प्रकाश ने कहा कि एक्यूप्रेशर हर बिमारी के लिए लाभकारी है. इसलिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने इसे बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि आज देश ही नही बल्कि विदेश में भी एक्यूप्रेशर से कई रोगों का ईलाज किया जा रहा है.
प्राचीन पध्दति है एक्यूप्रेशर
डॉ अजय प्रकाश ने कहा कि युवा पीढ़ी को गलत खान-पान के कारण कम समय मे ही कंधे में दर्द और जकड़न होने लगती है. जो आगे चलकर एक बिमारी का रुप ले लेती है. उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर योग बहुत प्राचीन पध्दति है. इसके माध्यम से पूरे शरीर के दर्द से निजात पाया जा सकता है.