पटनाः कर्नाटक के मंगलोर हवाई अड्डे पर टिकट काउंटर के पास विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले कई जगहों पर यात्रियों के सामान की भी सघन जांच की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ के डॉग स्क्वाड भी जांच में लगाए गए है.
पूरे राज्य से यहां पहुंचते हैं यात्री
पटना एयरपोर्ट बिहार का एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां पर बिहार के विभिन्न जिलों से लोग देश के विभिन्न शहरों में जाते हैं. साथ ही बिहार से नेपाल का बॉर्डर भी जुड़ा हुआ है. नेपाल के भी कई जिले के लोग पटना एयरपोर्ट से सफर करते हैं. निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध गतिविधि रखने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट के फैसले से NIOS शिक्षकों में खुशी की लहर, 1 करोड़ शिक्षकों को मिलेगा फायदा
सीआईएसएफ कर रहा वाहनों की चेकिंग
फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य चलने के कारण चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहन आगमन गेट और निकास गेट के सामने तक आते हैं. निश्चित तौर पर ये सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इन्ही सब कारणों को देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की भी सघन चेकिंग सीआईएसएफ ने शुरू की है. जिससे सुरक्षा की दीवार को कोई भेद न सके. इसकी पुख्ता तैयारी एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ टीम ने कर ली है.