पटना: चुनावी साल में सरकार के सामने ना सिर्फ वोटरों बल्कि सरकारी कर्मचारियों को भी खुश रखने का काफी दबाव है. इन दिनों तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में अपनी 2 साल पुरानी मांगों को लेकर सचिवालय कर्मी सोमवार से काला सप्ताह मना रहे हैं. प्रदर्शनरत कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह मानव श्रृंखला बनाकर पेन डाउन स्ट्राइक भी करेंगे.
बिहार सचिवालय सेवा संघ के कर्मचारियों ने कहा कि 2 साल से हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. सचिवालय सहायक के पद पर बहाली के बाद हम इसी पद पर रिटायर भी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारे पदनाम को बदला जाए ताकि हमें उचित प्रोन्नति का मौका मिल सके. वहीं, बिहार सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हमारी मांगों को लंबे अरसे से सरकार अनदेखी कर रही है.
'मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे पेन डाउन स्ट्राइक'
विनोद कुमार ने कहा कि सरकार बेवजह और अनुचित बातों का बहाना बनाकर हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए हम इसके विरोध में आज से एक सप्ताह तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार मांगें नहीं मानती है तो हम मानव श्रृंखला बनाकर पेन डाउन स्ट्राइक भी करेंगे.