पटनाः बिहार समेत पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके मद्देनजर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. आज से 31 जुलाई तक अनलॉक-2 की अवधि को बढ़ा दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना मरीजों के बढ़ रहे मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है.
सचिवालय कर्मी उड़ा रहे हैं सरकार के नियमों की धज्जियां
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को रोकना होगा, टोकना होगा और समझाना होगा. लेकिन राजधानी पटना सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिना मास्क के ही सचिवालय में प्रवेश कर रहे हैं. आपको बता दें कि सचिवालय में जांच करने वाली थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खराब होने की वजह से बिना टेंपरेचर जांच किए बिना ही लोगों को सचिवालय में प्रवेश दिया जा रहा है.
सचिवालय कर्मी बिना मास्क के ही करते हैं प्रवेश
केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी की गाइड लाइन के अनुसार बिहार सरकार के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) आमिर सुबहानी ने राज्य सरकार के सभी विभागों सहित स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अनलॉक-2 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. परंतु बिहार सरकार के सचिवालय के ज्यादातर कर्मचारी और कुछ अधिकारी बिना मास्क, बिना सुरक्षा के सचिवालय में प्रवेश कर रहे हैं और सरकार के निर्देशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सभी को मास्क पहनना है अनिवार्य
वहीं, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी शॉपिंग मॉल, निजी दुकान और कमर्शियल वाहनों के परिचालन कर्मियों चालकों और ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा.