पटनाः प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन (Primary teacher Planning) के दौरान हुई गड़बड़ियों और अभ्यर्थियों को हुई परेशानी के मद्देनजर शिक्षा विभाग (Education Department) ने माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की निगरानी की व्यवस्था की है. छठे चरण के माध्यमिक शिक्षक नियोजन में 30,020 माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना है, जिसकी प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़- अब माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार
माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नियोजन इकाइयों पर निगरानी के लिए निदेशालय के स्तर पर अनुश्रवण कोषांग बनाया है, जिसमें प्रमंडलवार वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के आदेशानुसार कोशी और पूर्णिया प्रमंडल के लिए माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक नंदकिशोर राम को जिम्मेदारी दी गई है. मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के लिए माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक नरेंद्र कुमार सिन्हा को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मगध एवं सारण प्रमंडल के लिए माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक पूनम कुमारी को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल के लिए माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक रणविजय कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पटना प्रमंडल की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक कुमार अरविंद सिन्हा को सौंपी गई है.
आदेश के मुताबिक ये सभी पदाधिकारी नियोजन समय तालिका के मुताबिक अपने प्रमंडल के सभी नियोजन इकाइयों से समय-समय पर रिपोर्ट लेंगे और इससे माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा को उपलब्ध कराएंगे.
इसे भी पढे़- पटना: माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का फिर बढ़ा शेड्यूल, शिक्षा विभाग ने किया जारी
शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने वर्ष 2021-23 सत्र में डीएलएड दाखिले की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 सितंबर कर दी है. 18 अगस्त से ही एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इसकी आखिरी तारीख 1 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर अब 10 सितंबर कर दिया गया है.
शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने इस बारे में सभी संबंधित संस्थानों के प्राचार्य को निर्देश जारी किया है और नामांकन के कैलेंडर को भी संशोधित कर जारी किया है. अब अंतिम मेधा सूची 6 अक्टूबर तक जारी होगी. 3 नवंबर तक नामांकन होगा और 8 नवंबर से सभी डाइट, बाइट और पीटीईसी संस्थानों में ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा.