ETV Bharat / state

Patna Howrah Vande Bharat Express: वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना, ट्रायल के बाद किया जाएगा शुभारंभ - वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है. इसके लिए वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच चुका है. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का सफल परिचालन हो रहा है, जिसके बाद बिहारवासियों को अब वंदे भारत की यह दूसरी सौगात मिलने जा रही है.

वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा  पटना
वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 2:30 PM IST

वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना

पटनाः पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द ही होगी. इसके ट्रायल के लिए वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच चुका है. वंदे भारत ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में रखा गया है, जहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उम्मीद है कि इसी सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा होने के बाद दूसरे सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बदलना पड़ा रूट, जानिए क्या है वजह

ट्रायल के पहले चल रहा मेंटेनेंस का काम: पटना से हावड़ा की दूरी 535 किलोमीटर है और उम्मीद है कि 5 से 6 घंटे में रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के पहले मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है परियों की भी मेंटेनेंस का काम तेज गति से की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान जो कुछ कमी नजर आएगी उसको फिर से पूरा कराया जाएगा .उसके बाद ही रेल यात्रियों के लिए शुभारंभ किया जाएगा.

"वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच है. ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के पहले मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. पटना हावड़ा रूट पर 110 ,120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. 5 से 6 घंटे में रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे"- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

530 यात्रियों के बैठने की क्षमता: बता दें कि 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जो पटना पहुंची है, जिसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसमें दो पायलट कोच के अलावा 5 एसी चेयर कार श्रेणी और एक लग्जरी श्रेणी की कोच है. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से समय सारणी और ठहराव किस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को दिया गया है, इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

बिहारवासियों में खुशी की लहरः जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से समय सारणी और किराया तय करके पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के पटना पहुंचने के साथ बिहार वासियों में काफी खुशी है. यहां के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात मिल रही है, जो आरामदायक यात्रा के साथ कम समय में लंबी दूरी को तय कराएगी.

वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना

पटनाः पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द ही होगी. इसके ट्रायल के लिए वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच चुका है. वंदे भारत ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में रखा गया है, जहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उम्मीद है कि इसी सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा होने के बाद दूसरे सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बदलना पड़ा रूट, जानिए क्या है वजह

ट्रायल के पहले चल रहा मेंटेनेंस का काम: पटना से हावड़ा की दूरी 535 किलोमीटर है और उम्मीद है कि 5 से 6 घंटे में रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के पहले मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है परियों की भी मेंटेनेंस का काम तेज गति से की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान जो कुछ कमी नजर आएगी उसको फिर से पूरा कराया जाएगा .उसके बाद ही रेल यात्रियों के लिए शुभारंभ किया जाएगा.

"वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच है. ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के पहले मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. पटना हावड़ा रूट पर 110 ,120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. 5 से 6 घंटे में रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे"- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

530 यात्रियों के बैठने की क्षमता: बता दें कि 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जो पटना पहुंची है, जिसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसमें दो पायलट कोच के अलावा 5 एसी चेयर कार श्रेणी और एक लग्जरी श्रेणी की कोच है. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से समय सारणी और ठहराव किस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को दिया गया है, इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

बिहारवासियों में खुशी की लहरः जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से समय सारणी और किराया तय करके पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के पटना पहुंचने के साथ बिहार वासियों में काफी खुशी है. यहां के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात मिल रही है, जो आरामदायक यात्रा के साथ कम समय में लंबी दूरी को तय कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.