पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 7 बजे ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर शुरु हो गई है. राजधानी के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को वोटिंग के लिए सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. पटना के 9 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान शुरू हो गया है.
9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
दीघा विधानसभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज में भी वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है. जो भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने आ रहे हैं सबसे पहले उनका स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. इसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज करवाकर ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा है. मतदान को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.