ETV Bharat / state

पटना एम्स में सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए 42 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन - second phase Vaccination trial is being registered

बच्चों के टीकाकरण ट्रायल का पहला फेज पटना एम्स में पूरा हो चुका है और अब दूसरे फेज के तहत 6 से 12 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है, जिसमें अब तक कुल 42 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन
पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:26 AM IST

पटना: एम्स (Patna Aiims) में बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल (Vaccination Trial) चल रहा है, जिसमें को-वैक्सीन (Covaxin) के टीके का बच्चों पर परीक्षण किया जा रहा है. इस टीकाकरण ट्रायल को 3 फेज में बांटा गया है, जिसमें पहला 12 से 18 साल के बच्चे, दूसरा 6 से 12 साल के बच्चे और तीसरा 2 से 6 साल के बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 1 की मौत, 10 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

ट्रायल का पहला फेज पूरा
बच्चों के टीकाकरण ट्रायल का पहला फेज एम्स में पूरा हो चुका है और अब दूसरे फेज के तहत 6 से 12 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है, जिसमें अब तक कुल 42 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिन बच्चों ने वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें पटना एम्स में 1 से 2 दिनों के अंदर बुलाया जाएगा और फिर बच्चों का आरटी पीसीआर (RT PCR) और एंटीबॉडी टेस्ट (AntiBody Test) किया जाएगा.

पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन
पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस मिले

मोबाइल पर कॉल कर कराएं रजिस्ट्रेशन
बताते चलें कि पटना एम्स में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए अब तक 2 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है जबकि आठ अन्य बच्चे जिनकी आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी रिपोर्ट नेगेटिव है, उनका सोमवार तक वैक्सीनेशन ट्रायल होने की उम्मीद है. एम्स के वैक्सीनेशन ट्रायल के इंचार्ज डॉ सीएम सिंह ने अपील की है कि जो अभिभावक अपने बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल कराने को लेकर इच्छुक हैं, वह मोबाइल नंबर 9471408832 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन कराएं.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में 4 कोरोना मरीज की मौत, 7 नए संक्रमित हुए भर्ती

80 बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल
पटना एम्स के पहले चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में 12 से 18 साल के 27 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है और अच्छी बात यह है कि सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन ट्रायल में 30 से 35 प्रतिशत बच्चों की कोरोना एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि बच्चों का कोई कोविड हिस्ट्री नहीं रहा था. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में लगभग 30 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करना है और तीनों चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में कुल 80 बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल होना है.

पटना: एम्स (Patna Aiims) में बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल (Vaccination Trial) चल रहा है, जिसमें को-वैक्सीन (Covaxin) के टीके का बच्चों पर परीक्षण किया जा रहा है. इस टीकाकरण ट्रायल को 3 फेज में बांटा गया है, जिसमें पहला 12 से 18 साल के बच्चे, दूसरा 6 से 12 साल के बच्चे और तीसरा 2 से 6 साल के बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 1 की मौत, 10 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

ट्रायल का पहला फेज पूरा
बच्चों के टीकाकरण ट्रायल का पहला फेज एम्स में पूरा हो चुका है और अब दूसरे फेज के तहत 6 से 12 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है, जिसमें अब तक कुल 42 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिन बच्चों ने वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें पटना एम्स में 1 से 2 दिनों के अंदर बुलाया जाएगा और फिर बच्चों का आरटी पीसीआर (RT PCR) और एंटीबॉडी टेस्ट (AntiBody Test) किया जाएगा.

पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन
पटना एम्स में दूसरे फेज के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल का हो रहा रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस मिले

मोबाइल पर कॉल कर कराएं रजिस्ट्रेशन
बताते चलें कि पटना एम्स में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए अब तक 2 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है जबकि आठ अन्य बच्चे जिनकी आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी रिपोर्ट नेगेटिव है, उनका सोमवार तक वैक्सीनेशन ट्रायल होने की उम्मीद है. एम्स के वैक्सीनेशन ट्रायल के इंचार्ज डॉ सीएम सिंह ने अपील की है कि जो अभिभावक अपने बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल कराने को लेकर इच्छुक हैं, वह मोबाइल नंबर 9471408832 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन कराएं.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में 4 कोरोना मरीज की मौत, 7 नए संक्रमित हुए भर्ती

80 बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल
पटना एम्स के पहले चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में 12 से 18 साल के 27 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है और अच्छी बात यह है कि सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन ट्रायल में 30 से 35 प्रतिशत बच्चों की कोरोना एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि बच्चों का कोई कोविड हिस्ट्री नहीं रहा था. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में लगभग 30 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करना है और तीनों चरण के वैक्सीनेशन ट्रायल में कुल 80 बच्चों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.