पटना: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है. वैक्सीन को स्वीकृति दी जा चुकी है और जल्द ही राज्यों को वैक्सीन का आवंटन भी किया जाएगा. उससे पहले स्वास्थ विभाग ड्राई रन के जरिए तैयारियों को अंजाम देने में जुट गया है.
दूसरे चरण में कोरोना टीकाकरण का होगा ड्राई रन
कोरोना के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है. जल्द राज्यों तक टीका पहुंचने वाला है. केंद्र के निर्देश पर ड्राई रन के जरिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 8 जनवरी को दूसरे चरण का ड्राई रन होना है. स्वास्थ्य विभाग में पूरे राज्य में मेडिकल कॉलेज अस्पताल या फिर जिला अस्पताल में ड्राई रन संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
2 घंटे में 25 व्यक्तियों को दिया जाएगा टीका
दूसरे चरण के ड्राई रन के दौरान एक स्थल पर 2 घंटे में 25 व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी स्थलों पर तीन कक्ष बनाए जाएंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल पर टीकाकरण को लेकर मैसेज भेजा जाएगा. इसके बाद क्रम से लोगों को टीका दिया जाएगा.