ETV Bharat / state

INDIA Alliance Meeting: 'मुंबई की बैठक में कुछ और दल जुटेंगे.. सीट शेयरिंग पर भी होगा फैसला', नीतीश कुमार का बयान - इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वो बैठक में जा रहे हैं. उस बैठक में कुछ नए दल भी शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 2:12 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश ने कहा कि वो बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, वो बस बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इस बार कुछ और दल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Poiltics: नीतीश को पुराने कार्यकाल का सहारा! 2024 के लक्ष्य पर पुराने तीर से लगा रहे निशाना

"उस बैठक में हम जा रहे हैं. मुझे कुछ नहीं चाहिए. हम सबको एकजुट करने में लगे हैं. इस बार कुछ और दल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे. कौन दल कहां-कहां लड़ेगा, यह सब भी हम लोग चाह रहे हैं जल्द से जल्द फैसला हो जाए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बीजेपी के बयान पर नहीं देते हैं ध्यान: भाजपा नेताओं के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्षी दलों को हम एकजुट करने में लगे हैं. उन्हें लग रहा है नुकसान होगा, इसलिए बयान देते रहते हैं लेकिन उनके बयान का कोई मतलब नहीं है. सीएम ने कहा कि उनके बयानों पर वो ध्यान ही नहीं देते हैं.

मुंबई में होगी विपक्षी दलों की तीसरी बैठक: गौरतलब है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होगी. नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार बने हुए हैं. पटना में 23 जून को पहली बैठक आयोजित हुई थी. उसके बाद से विपक्षी एकजुटता की मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है. बेंगलुरु में दूसरी बैठक हो चुकी है, जिसमें गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया है और अब मुंबई की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

बैठक में संयोजक के नाम पर लगेगी मुहर: मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक बनाने पर भी फैसला हो जाएगा, क्योंकि दो बैठकों में संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है लेकिन मुंबई की बैठक में कमेटी में कौन-कौन लोग रहेंगे, यह फैसला होगा. इसके अलावा संयोजक के नाम पर मुहर लग सकती है और साथ ही सीटों के शेयरिंग कौन सा दल किन राज्य में कितने सीटों पर लड़ेगा इस पर भी चर्चा होगी. कुल मिलाकर नीतीश कुमार ने भी इस तरफ संकेत दिए हैं लेकिन भाजपा नेताओं के बयान पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनके बयान पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश ने कहा कि वो बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, वो बस बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इस बार कुछ और दल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Poiltics: नीतीश को पुराने कार्यकाल का सहारा! 2024 के लक्ष्य पर पुराने तीर से लगा रहे निशाना

"उस बैठक में हम जा रहे हैं. मुझे कुछ नहीं चाहिए. हम सबको एकजुट करने में लगे हैं. इस बार कुछ और दल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे. कौन दल कहां-कहां लड़ेगा, यह सब भी हम लोग चाह रहे हैं जल्द से जल्द फैसला हो जाए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बीजेपी के बयान पर नहीं देते हैं ध्यान: भाजपा नेताओं के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्षी दलों को हम एकजुट करने में लगे हैं. उन्हें लग रहा है नुकसान होगा, इसलिए बयान देते रहते हैं लेकिन उनके बयान का कोई मतलब नहीं है. सीएम ने कहा कि उनके बयानों पर वो ध्यान ही नहीं देते हैं.

मुंबई में होगी विपक्षी दलों की तीसरी बैठक: गौरतलब है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होगी. नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार बने हुए हैं. पटना में 23 जून को पहली बैठक आयोजित हुई थी. उसके बाद से विपक्षी एकजुटता की मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है. बेंगलुरु में दूसरी बैठक हो चुकी है, जिसमें गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया है और अब मुंबई की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

बैठक में संयोजक के नाम पर लगेगी मुहर: मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक बनाने पर भी फैसला हो जाएगा, क्योंकि दो बैठकों में संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है लेकिन मुंबई की बैठक में कमेटी में कौन-कौन लोग रहेंगे, यह फैसला होगा. इसके अलावा संयोजक के नाम पर मुहर लग सकती है और साथ ही सीटों के शेयरिंग कौन सा दल किन राज्य में कितने सीटों पर लड़ेगा इस पर भी चर्चा होगी. कुल मिलाकर नीतीश कुमार ने भी इस तरफ संकेत दिए हैं लेकिन भाजपा नेताओं के बयान पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनके बयान पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं

Last Updated : Aug 27, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.