पटना सिटी: चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों के आवागमन को रोकने को लेकर पटनासिटी अनुमंडल कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में मतदान में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को चिह्नित किए जाने के मद्देनजर यह बैठक की गई.
असामाजिक तत्वों पर नजर
बैठक में सिटी एसडीपीओ अमित शरण भी मौजूद रहे. पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए यह बैठक हुई है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.
भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता
एसडीपीओ ने कहा कि जिनसे मतदान की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है, ऐसे लोग चुनाव के पूर्व पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जिससे मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भयमुक्त चुनाव कराना पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.