बाढ़ः जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार रजौली एसडीओ सुमित कुमार ने बॉर्डर मंडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
लोग कर रहे थे शिकायत
बता दें कि यहां के लोगों की ओर से अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बार-बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जा रही थी. जिसके पश्चात प्रधान सचिव के निर्देशानुसार यहां निरीक्षण करने का आदेश मिला था. इस दौरान एसडीओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण प्रणाली, मरीजों के ठहरने का प्रबंधन, अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने वाली दवाओं के बारे में घंटों पूछताछ की.
चिकित्सक रहे गैरहाजिर
एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक पदस्थापित तो हैं, लेकिन वो लंबे समय से हुए प्रति नियोजित पर अन्य अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई चिकित्सक उपस्थित नहीं होने पर उनकी उपस्थिति काटी गई है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज के खानपान और साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.