पटना: राजधानी के आलमगंज थाना परिसर में मां सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. धार्मिक माहौल को कोई न बिगाड़े इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. अनुमंडल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अस्थायी तालाब में ही मूर्ति विसर्जन करें और शोभा यात्रा में डीजे का प्रयोग न करें.
'अस्थायी तालाब में ही करें मूर्ति विसर्जन'
पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने कहा कि सरस्वती पूजा आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाएं. धार्मिक पूजा-पाठ माहौल में मां सरस्वती की पूजा कर आपस में खुशी मनाएं. लेकिन इस बार मां सरस्वती की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित न करें. प्रशासन की तरफ से बनवाये गए अस्थायी तालाब में ही मूर्ति विसर्जित करें.
वहीं, उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ धार्मिक जय-जयकार के साथ मूर्ति विसर्जन करें. उन्होंने कहा कि उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों पर जरूर ध्यान रखे और पुलिस का सहयोग करें.