पटनाः जिले में गंगा घाटों के किनारे लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी. इसे देखते हुए अथमलगोला प्रखंड स्थित रामनगर दियारा पंचायत अंतर्गत गंगा नदी के किनारे एसडीओ और एसडीपीओ ने अंचलाधिकारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई अवैध सामान नहीं मिला.
फरार हुए अवैध बालू खनन करने वाले लोग
अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अम्बरीश राहुल ने अथमलगोला अंचलाधिकारी पंकज कुमार के साथ गंगा नदी किनारे छापेमारी करने पहुंचे. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के पहले अवैध बालू खनन करने वाले सामान के साथ फरार हो गए. इससे अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लग पाया.
9 किलोमीटर तक की गई छानबीन
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है जिससे अवैध बालू खनन का मामला सामने आए. उन्होंने कहा कि रामनगर दियारा में करीब 9 किलोमीटर तक छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला.
अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन सख्त
बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर बाढ़ प्रशासन काफी सख्त हो गई है. आए दिन प्रशासनिक अधिकारी कई बालू घाटों पर छापेमारी कर रहे हैं. गंगा नदी के पास अवैध बालू खनन करने वालों की गतिविधियां बढ़ने की सूचना मिल रही है.