पटना: राजधानी पटना के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इन दोनों युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण और वेतन स्थगन की कार्रवाई की है. इससे हड़कंप मच गया है.
मसौढ़ी-धनरूआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण : मसौढ़ी धनरूआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सभी डीलरों के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए पत्र 6, 200 एवं धनरूआ के डिलरों के माध्यम से 180 फॉर्म नाम दर्ज करते हुए मसौढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 11723 पत्र प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है. प्रत्येक एसडीएम कार्यालय की ओर से सभी पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
मसौढ़ी 40 प्रपत्र फार्म अपलोड : निर्वाचन कार्य के लक्ष्य के प्राप्ति के सभी डीलरों से प्रतिदिन एक पपत्र, प्राप्त करने का तथा व्यक्तिगत रूप से 20 प्रपत्र प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसके अनुसार मसौढ़ी प्रखंड के डीलरों के माध्यम से अब तक 200 एवं धनरूआ प्रखंड के डीलरों के माध्यम से 180 सभी आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से 40 प्रपत्र फार्म अपलोड किए गए हैं.
53 बीएलओ को स्पष्टीकरण : वहीं धनरूआ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 22 प्रपत्र और मसौढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 55 पपत्र जमा किये गये है. ऐसे में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य में स्थिलता को देखते हुए एसडीएम ने स्पष्टीकरण निकलते हुए दोनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का वेतन स्थगन करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा पूरे मसौढ़ी प्रखंड में कार्यरत है 53 बीएलओ को स्पष्टीकरण जारी की गई है.
"मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी पर स्पष्टीकरण और वेतन स्थगन की कार्रवाई की गई है. मसौढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 55 पपत्र जमा किये गये है. पूरे मसौढ़ी प्रखंड में कार्यरत है 53 बीएलओ को स्पष्टीकरण जारी की गई है." -प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें
मसौढ़ी में अनुश्रवण समिति की बैठक, विधायक ने थाने में SC/ST के लंबित पड़े मामले पर जताई नाराजगी