पटनाः मसौढ़ी में चल रहे सामुदायिक रसोई का एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने मेन्यू के अनुरूप मिल रहे भोजन और उसकी गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने असहाय और गरीबों के बीच बैठकर खाना भी खाया.
मसौढ़ी स्थित श्री राम जानकी ठाकुर सामुदायिक भवन में चल रहे रसोई में खाने का जायजा लिया. साथ ही सामुदायिक रसोई में एसडीएम ने गरीबों के बीच बैठकर खाना खाया. खाना खाकर मेन्यू के हिसाब से बन रहे भोजन व्यवस्था की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण, लोगों ने की कुव्यवस्था की शिकायत
100 से अधिक लोगों को खिलाया जा रहा खाना
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है जहां रोजाना 100 से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन और नियमित साफ-सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.