ETV Bharat / state

घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू, पहले दिन 20 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच - घर जाकर की जा रही स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सर्वे के क्रम में पता चला कि 293 लोगों को कफ और सांस लेने में तकलीफ है. इन लोगों में से 187 लोगों का विदेश या अन्य राज्यों से बिहार आने का रिकॉर्ड नहीं है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 4:52 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद राज्य सरकार ने तकरीबन 2 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. पहले दिन तकरीबन 20 लाख से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अभी 25 जिलों में जांच शुरू हुई है और अगले 24 घंटे में राज्य के सभी जिलों में जांच शुरू हो जाएगी.

293 लोगों को कफ और सांस लेने में तकलीफ
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सर्वे के क्रम में पता चला कि 293 लोगों को कफ और सांस लेने में तकलीफ है. इन लोगों में से 187 लोगों का विदेश या अन्य राज्यों से बिहार आने का रिकॉर्ड नहीं है. इसके अलावा 15 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो हाल ही में विदेश से और 91 लोग राज्य के बाहर से लौटे हैं. 293 लोगों में से 110 लोगों के जांच सैम्पल पहले ही लिए जा चुके हैं. सर्वे में सामने आए शेष 183 लोगों के सैम्पल भी ले लिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

घर जाकर की जा रही स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित की पहचान के लिए घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. बता दें कि 24 घंटे में 4,22,515 घरों को स्कैन किया गया है. जिसमें 20,44,884 लोगों की पूरी जानकारी प्राप्त की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास के 3 किलोमीटर के इलाके की पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है. इस काम में 7 से 8 हजार स्वास्थ्य कर्मी और वालंटियर लगे हुए हैं.

पटनाः कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद राज्य सरकार ने तकरीबन 2 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. पहले दिन तकरीबन 20 लाख से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अभी 25 जिलों में जांच शुरू हुई है और अगले 24 घंटे में राज्य के सभी जिलों में जांच शुरू हो जाएगी.

293 लोगों को कफ और सांस लेने में तकलीफ
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सर्वे के क्रम में पता चला कि 293 लोगों को कफ और सांस लेने में तकलीफ है. इन लोगों में से 187 लोगों का विदेश या अन्य राज्यों से बिहार आने का रिकॉर्ड नहीं है. इसके अलावा 15 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो हाल ही में विदेश से और 91 लोग राज्य के बाहर से लौटे हैं. 293 लोगों में से 110 लोगों के जांच सैम्पल पहले ही लिए जा चुके हैं. सर्वे में सामने आए शेष 183 लोगों के सैम्पल भी ले लिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

घर जाकर की जा रही स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित की पहचान के लिए घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. बता दें कि 24 घंटे में 4,22,515 घरों को स्कैन किया गया है. जिसमें 20,44,884 लोगों की पूरी जानकारी प्राप्त की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास के 3 किलोमीटर के इलाके की पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है. इस काम में 7 से 8 हजार स्वास्थ्य कर्मी और वालंटियर लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.