ETV Bharat / state

हौसला है बुलंद: मिशन चंद्रयान-2 में शामिल रहे बिहार के अमिताभ, गुरु बोले- जज्बे को सलाम

बिहार के अमिताभ ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. बिहार हमेशा से ही प्रतिभा का धनी रहा है. यहीं से खगोल शास्त्र की खोज हुई थी और अंतरिक्ष को खोजने वाले आर्यभट्ट बिहार से ही थे. वहीं, सबसे ज्यादा आईएएस भी बिहार से ही निकलते हैं.

scientist-from-bihar-involved-in-chandrayaan-2-mission
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:42 PM IST

पटना: इसरो वैज्ञानिकों की मेहनत और जज्बे को देखकर देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मिशन में जी जान से लगे वैज्ञानिकों में से एक बिहार का भी लाल शामिल रहा. इसरो की टीम में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैज्ञानिक अमिताभ कुमार भी मिशन चंद्रयान 2 की अहम कड़ी रहे. वहीं, उनके गुरु अरुण कुमार अपने शिष्य पर गर्व महसूस करते हुए कहते हैं कि उनके शिष्य ने उनके साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है.

समस्तीपुर जिले के कुबौली गांव के रहने वाले इसरो के वरीय वैज्ञानिक अमिताभ कुमार चंद्रयान 2 मिशन के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. वो इसरो में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. बिहार के इस बेटे पर सभी को गर्व हो रहा है. अमिताभ ने पटना के एएन कॉलेज से आईएस, सीबीएसई (इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन से ऑनर्स), एमएससी (इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन) से किया है.

जानकारी देते अमिताभ के गुरुजी

अपना अनुभव बताने से नहीं चूकते अमिताभ
उनके गुरु प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि अमिताभ कुमार पढ़ने में एक बहुत ही होनहार लड़का था. बहुत ही सरल स्वभाव के अमिताभ जब भी पटना आते हैं अपने गुरु अरुण से जरूर मिलते हैं. वो कॉलेज पहुंच अपने जूनियर को अपना अनुभव बताने से भी नहीं चूके. अमिताभ इसरो में महत्वपूर्ण पद पर अपना असीम योगदान दे रहे हैं.

मुझे खुद पर गर्व है- अरुण कुमार
अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज मुझे अमिताभ कुमार पर बहुत बड़ा गर्व महसूस हो रहा है. मुझे गर्व है कि मैं उसका शिक्षक रहा हूं. प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि एक गुरु की कमाई उसका होनहार छात्र होता है. अमिताभ की सफलता ही मेरी कमाई है.

अमिताभ के गुरु अरुण कुमार
अमिताभ के गुरु प्रोफेसर अरुण कुमार

बिहार के अमिताभ ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. बिहार हमेशा से ही प्रतिभा का धनी रहा है. यहीं से खगोल शास्त्र की खोज हुई थी और अंतरिक्ष को खोजने वाले आर्यभट्ट बिहार से ही थे. वहीं, सबसे ज्यादा आईएएस भी बिहार से ही निकलते हैं. यहां के छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे हैं.

पटना: इसरो वैज्ञानिकों की मेहनत और जज्बे को देखकर देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मिशन में जी जान से लगे वैज्ञानिकों में से एक बिहार का भी लाल शामिल रहा. इसरो की टीम में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैज्ञानिक अमिताभ कुमार भी मिशन चंद्रयान 2 की अहम कड़ी रहे. वहीं, उनके गुरु अरुण कुमार अपने शिष्य पर गर्व महसूस करते हुए कहते हैं कि उनके शिष्य ने उनके साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है.

समस्तीपुर जिले के कुबौली गांव के रहने वाले इसरो के वरीय वैज्ञानिक अमिताभ कुमार चंद्रयान 2 मिशन के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. वो इसरो में ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. बिहार के इस बेटे पर सभी को गर्व हो रहा है. अमिताभ ने पटना के एएन कॉलेज से आईएस, सीबीएसई (इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन से ऑनर्स), एमएससी (इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन) से किया है.

जानकारी देते अमिताभ के गुरुजी

अपना अनुभव बताने से नहीं चूकते अमिताभ
उनके गुरु प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि अमिताभ कुमार पढ़ने में एक बहुत ही होनहार लड़का था. बहुत ही सरल स्वभाव के अमिताभ जब भी पटना आते हैं अपने गुरु अरुण से जरूर मिलते हैं. वो कॉलेज पहुंच अपने जूनियर को अपना अनुभव बताने से भी नहीं चूके. अमिताभ इसरो में महत्वपूर्ण पद पर अपना असीम योगदान दे रहे हैं.

मुझे खुद पर गर्व है- अरुण कुमार
अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज मुझे अमिताभ कुमार पर बहुत बड़ा गर्व महसूस हो रहा है. मुझे गर्व है कि मैं उसका शिक्षक रहा हूं. प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि एक गुरु की कमाई उसका होनहार छात्र होता है. अमिताभ की सफलता ही मेरी कमाई है.

अमिताभ के गुरु अरुण कुमार
अमिताभ के गुरु प्रोफेसर अरुण कुमार

बिहार के अमिताभ ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. बिहार हमेशा से ही प्रतिभा का धनी रहा है. यहीं से खगोल शास्त्र की खोज हुई थी और अंतरिक्ष को खोजने वाले आर्यभट्ट बिहार से ही थे. वहीं, सबसे ज्यादा आईएएस भी बिहार से ही निकलते हैं. यहां के छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे हैं.

Intro: बिहार के बेटा भी चंद्रयान 2 मिशन का रहा हिस्सा,उनके गुरु रहे प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा बिहार का बेटा और मेरा शिष्य अमिताभ ने मेरा मान बढ़ाया है--


Body:पटना--- इसरो के वैज्ञानिकों पर पूरा देश गर्व कर रहा है चंद्रयान 2 को लेकर सारा देश अपने विज्ञानीको के इस प्रयोग को देखने के लिए काफी वर्षों उत्साहित था कई दिनों से मिशन में लगे देश के वैज्ञानिकों ने कुछ कामयाबी हासिल कर ली इस उपलब्धि में बिहार का भी कम योगदान नहीं है बिहार के बेटे और इसरो के वरीय वैज्ञानिक अमिताभ कुमार भी चंद्रयान 2 मिशन का एक अहम कड़ी रहे समस्तीपुर जिले के कुबौली गांव के रहने वाले इसरो के वरीय विज्ञानिक अमिताभ कुमार chandrayaan-2 के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर वह ऑपरेशन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं बिहार के इस बेटे पर सबको गर्व हो रहा है इसरो के वेरियर विज्ञानिक अमिताभ कुमार पटना के इन कॉलेज शे आईएस, सीबीएसई (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से ऑनर्स), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन) से किए हैं। उनके गुरु प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि अमिताभ कुमार पढ़ने में एक बहुत ही होनहार लड़का था बहुत ही सरल स्वभाव के अमिताभ हमेशा रहते थे प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि अमिताभ कुमार जब भी पटना आता है तो एन कॉलेज में आकर अपने जूनियर छात्रों को शिक्षा देता है अमिताभ कुमार इसरो में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है और अपना काम निरंतर जारी रखा हुआ है।

अरुण कुमार ने बताया कि आज मुझे अमिताभ कुमार पर बहुत बड़ा गर्व महसूस हो रहा है मुझे गर्व है कि मैं उसका शिक्षक रहा हूं प्रोफेसर अरुण कुमार बताते हैं कि एक गुरु का जो कमाई होता है वह छात्र होते हैं और अमिताभ ने इसरो के सबसे नजदीक पहुंच गया है उससे मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।

अमिताभ कुमार की इस बड़ी उपलब्धि से बिहार का बहुत बड़ा मान बड़ा है बिहार के इस बेटे ने अपने राज्य का मान बढ़ाया है बिहार हमेशा से ही प्रतिभा का धनी रहा है यहीं से खगोल शास्त्र की खोज हुई थी और अंतरिक्ष को खोजने वाले आर्यभट्ट बिहार से ही थे इसलिए आज के छात्र भी अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे हैं।


Conclusion: हम आपको बता दें कि अमिताभ ने देश के अति महत्वपूर्ण मिशन में प्रमुख भागीदारी से ए एन कॉलेज और उनके गांव गुरबाणी विचार गौरवान्वित है 2008 की उन्होंने चंद्रयान वन मिशन में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर अहम भूमिका निभाई थी 1989 में ए एन कॉलेज पटना में नामांकन लेने वाले अमिताभ एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई पटना से की, m tec के पढ़ाई के दौरान ही इसरो के जोधपुर केंद्र में नौकरी लगी ,शुरुआत की उन्हें chandrayaan-1 और chandrayaan-2 के लिए महत्वपूर्ण जवाब दे दी गई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.