पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र (Digha Police Station Area) के वार्ड नंबर 22 A के कुर्जी बालुपर के सरकारी स्कूल की दीवारें (Government School Walls) बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं. जो कभी भी गिर सकती हैं. स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है. उन्हें जानमाल डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें- 'RJD में दो शेयर होल्डर भाइयों के बीच लड़ाई हो रही है, अभी तीसरी बहन का आना बाकी'
बता दें कि कुर्जी स्थित वार्ड संख्या 22 A का सरकारी स्कूल की दीवार इतनी जर्जर स्थिति में है कि कभी भी गिर सकती है. हालांकि स्कूल को यहां से नए भवन में शिफ्ट किया जा चुका है. लेकिन स्कूल की पुरानी दीवार स्थानीय लोगों के लिए समस्या बनी हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में जन प्रतिनधियों के साथ ही स्कूल प्रशासन कई बार गुहार लगा चुके हैं. उन्हें आश्वासन तो मिला लेकिन लेकिन अभी तक दीवार नहीं गिरी. परिसर में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है. पेड़-पौधे उग आए हैं और दीवारें ढह रही हैं. लेकिन कोई खोजबीन करने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
इस संबंध में पार्षद पति नीलेश मुखिया ने बताया कि दीवार जर्जर स्थिति में है. इसमें कोई दो राय नहीं है. लोग लगातार दीवार गिराने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि बाउंड्री से होकर ही एक संकीर्ण रास्ता गली में गया है. जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं. मेरी बात स्कूल के प्रिंसिपल से हुई है. वो कोरोना संक्रमित हैं. उनके ठीक होते ही दीवार गिरा दी जाएगी.