नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच चुनाव करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना को लेकर चुनाव को नहीं टाला जा सकता.
इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है और आयोग चुनाव करवाने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि निर्वाचन अयोग चुनाव तैयारी में जुटा है. वहीं, राजनीतिक पार्टी भी चुनाव की तैयारी कर रही है.
समय पर चुनाव करवाने का मामला साफ
बता दें कि बिहार में विधानसभा का नबंवर तक चुनाव होना है और इस बीच कोरोना महामारी को लेकर यह मांग उठ रही थी कि कोरोना के बीच चुनाव नहीं करवाया जाए. वहीं, कोर्ट के अदेश के बाद अब बिहार में समय पर चुनाव करवाने का मामला साफ हो गया है.