पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना पर पटना प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बीजेपी सांसद रामकृपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि पेड़ बचाना भी जरूरी है. सिर्फ पौधे लगाने से काम नहीं चलेगा. रामकृपाल ने यह भी कहा कि हर घर, नल जल योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता हो रही है इस पर भी नजर रखने की जरूरत है.
पटना प्रमंडल की जल जीवन हरियाली समीक्षा में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार की मौजूदगी में कहा कि योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता हो रही है. पटना के ग्रामीण इलाकों में आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति करना था. लेकिन योजना अब तक जमीन पर नहीं उतर पायी है. वहीं, हर घर नल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. रामकृपाल ने यह भी कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि केवल पेड़ लगाने से नहीं पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा, उनके बचाने की भी जरूरत है.
खोली नीतीश की योजनाओं की पोल
रामकृपाल ने नीतीश कुमार की योजना की समीक्षा बैठक में एक तरह से पोल खोल दी है. रामकृपाल चलती हुई बैठक से बाहर निकल आए. बीजेपी सांसद ने योजनाओं में गड़बड़ी के लिए अधिकारियों पर सवाल भी खड़े किये. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया हूं. लेकिन उनके निर्देशों का सही से पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार घर-घर देखने नहीं जा सकते हैं. अधिकारियों को सही से काम करना होगा.