ETV Bharat / state

'अनर्गल बयानबाजी कर राहुल गांधी जैसी छवि बना रहे हैं तेजस्वी'

संजय टाइगर (Sanjay Tiger) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कोरोना काल में भी गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से अनर्गल बयान दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो राहुल गांधी जैसे अपनी छवि बनाना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:18 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (Sanjay Tiger) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona) में भी तेजस्वी जिस तरह से लगातार गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसी अपनी छवि बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- विपक्ष में रहने के बावजूद RJD सबसे लोकप्रिय, NDA में नहीं है तालमेल

विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं
संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव ठीक से विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना काल में भी लगातार सरकार को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल वैश्विक संकट का काल था और हर जगह थोड़ी-बहुत दिक्कत रही, लेकिन फिर भी सरकार ने भरपूर कोशिश कर कोरोना काल में लोगों को मदद की है.

संजय टाइगर का बयान

राहुल की राह पर तेजस्वी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर तेजस्वी ने इस दौरान जिस तरह की बयानबाजी की है, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें याद करना चाहिए कि राहुल गांधी जिस तरह अनर्गल बयानबाजी कर के अपनी छवि बनाई है और जनता ने उन्हें ऐसी हालत में ला दिया है कि वह विपक्ष की भूमिका मैं भी फिट नहीं बैठते हैं. वैसी ही गलती नेता प्रतिपक्ष न करें.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में 5 साल चलेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी को मीडिया भी सीरियसली नहीं लेता'

अपने बारे में भी बताएं तेजस्वी
संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कोरोना काल में उन्होंने और उनकी पार्टी आरजेडी ने लोगों की कितनी मदद की. अगर सरकार के कार्यों पर उंगली उठा रहे हैं तो अपनी पार्टी के नेताओ के कार्यो को भी उन्हें बताना चाहिए. उन्हें विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वहन करते हुए टीकाकरण को लेकर भी लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए.

पटना: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (Sanjay Tiger) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona) में भी तेजस्वी जिस तरह से लगातार गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसी अपनी छवि बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- विपक्ष में रहने के बावजूद RJD सबसे लोकप्रिय, NDA में नहीं है तालमेल

विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं
संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव ठीक से विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना काल में भी लगातार सरकार को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल वैश्विक संकट का काल था और हर जगह थोड़ी-बहुत दिक्कत रही, लेकिन फिर भी सरकार ने भरपूर कोशिश कर कोरोना काल में लोगों को मदद की है.

संजय टाइगर का बयान

राहुल की राह पर तेजस्वी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर तेजस्वी ने इस दौरान जिस तरह की बयानबाजी की है, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें याद करना चाहिए कि राहुल गांधी जिस तरह अनर्गल बयानबाजी कर के अपनी छवि बनाई है और जनता ने उन्हें ऐसी हालत में ला दिया है कि वह विपक्ष की भूमिका मैं भी फिट नहीं बैठते हैं. वैसी ही गलती नेता प्रतिपक्ष न करें.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में 5 साल चलेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी को मीडिया भी सीरियसली नहीं लेता'

अपने बारे में भी बताएं तेजस्वी
संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कोरोना काल में उन्होंने और उनकी पार्टी आरजेडी ने लोगों की कितनी मदद की. अगर सरकार के कार्यों पर उंगली उठा रहे हैं तो अपनी पार्टी के नेताओ के कार्यो को भी उन्हें बताना चाहिए. उन्हें विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वहन करते हुए टीकाकरण को लेकर भी लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.