पटना: जिले में पटना ग्रुप ऑफ जैन स्वेताम्बर टेम्पल्स कमिटी की ओर से श्री पाटलिपुत्र विशालनाथ स्वामी जैन तीर्थ स्थल के कैंपस में प्रथम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधान पार्षद संजय पासवान पहुंचे. उन्होंने जैन मुनि श्रेष्ठ विशालनाथ स्वामी का दर्शन कर पूजा अर्चना की.
विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास को गौरवशाली बनाने में जैन मुनियों का भी श्रेय है. इस कारण उनका भी अवतरण दिवस यानी जन्मदिवस ज्ञानपर्व के रूप में भारत सरकार और बिहार सरकार मनाए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी धर्मों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
'जैन शर्किट बनाए सरकार'
विधान पार्षद ने कहा कि सरकार जैनियों के लिए भी जैन शर्किट बनाये ताकि, देश-विदेश से आने वाले जैन धर्म के अनुयायियों को भी सुविधा मिले सके. इस दौरान कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहें.