नई दिल्ली/ पटना: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और जेडीयू, लोजपा दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, इन दोनों पार्टियों का चुनाव में बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं है. ऐसे में बिहार की इन दोनों पार्टियों की दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों पर नजर है. वहीं, पूरे मामले पर बिहार से बीजेपी के एमएलसी और नेशनल मीडिया 'को हेड' संजय मयूख ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
'सभी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए है स्वतंत्र'
एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि लोकतंत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कोई भी पार्टी किसी भी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोजपा, जदयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह दोनों पार्टियां झारखंड में भी अकेले चुनाव लड़ी थी. लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. साथ ही कहा कि जदयू, लोजपा से हमारा बिहार में गठबंधन है और वहां हमारी सरकार मजबूती से चल रही है.
'बीजेपी की बनने जा रही सरकार'
संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोग बीजेपी के साथ खड़े हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी चुनाव लड़ रही है. लेकिन हम लोगों को इनसे भी कोई नुकसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से झूठे वादे किए थे. जनता उनके असलियत को पहचान चुकी है. वहीं, हमारी केंद्र सरकार ने पूरे देश भर में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई है. हम लोग 'सबका साथ सबका विकास' के रास्ते पर चल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
बता दें दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोग भारी तादाद में रहते हैं और सरकार बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं, बीजेपी दावा तो कर रही है कि इस बार उनका वोट बीजेपी के साथ रहेगा, लेकिन अगर बिहार की पार्टियां जैसे जेडीयू, लोजपा, आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पूर्वांचल समाज का वोट पा लेती है तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है.