पटनाः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू नाराजगी को लेकर बयान दिया. उनहोंने कहा कि पार्टी सभी की महत्वकांक्षा को पूरा नहीं कर सकती. लेकिन पार्टी के विधायक पूरी तरह से इंटैक्ट है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. जायसवाल ने कहा कि यह सब कुछ परिवार के अंदर का मामला है और इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं.
'मंत्री पद को लेकर सबकी अपनी महत्वाकांक्षा है. हर कोई मंत्री बनना चाहता है लेकिन हकीकत यह है कि कुछ चुनिंदा लोगों को ही मंत्री बनाया जा सकता है'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर चल रही पार्टी
श्रद्धांजलि सभा में संजय जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होंने जो सपना अंतोदय योजना का देखा था .पार्टी उसे पूरा कर रही है. उन्होंने कहां पार्टी के हर कार्यकर्ता उनके विचारों को लेकर आएंगे बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो बजट पास की है. उस बजट में दीनदयाल उपाध्याय का विचार साफ तौर पर झलकता है.
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही पार्टी के कई नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. हालांकि नेता अपनी नाराजगी को उजागर नहीं कर रहे हैं. इन सबके बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. वह लगातार पार्टी के नेताओं पर व्यक्ति विशेष को लेकर बयान देते हुए नहीं थक रहे हैं.