ETV Bharat / state

बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः संजय जायसवाल बोले..'BJP पांचों वर्ष चुनाव की तैयारी में लगी रहती है' - बीजेपी प्रदेश कार्यालय

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में कोर कमेटी की बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा पार्टी के बड़े नेताओं के निर्देश पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक थी. सभी विधानसभा और लोकसभा पर चर्चा की गई है. वैसे बीजेपी पांचों वर्ष चुनाव की तैयारी में लगी रहती है पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:59 PM IST

पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक (BJP core committee meeting) हुई. इसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल हुए. इसमें बीजेपी के दर्जनों विधायक सहित पूर्व मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान बिहार के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी पांचों वर्ष चुनाव की तैयारी में लगी रहती है.

ये भी पढ़ेंः तारकिशोर प्रसाद बोले- 'BJP हमेशा चुनावी मोड में रहती है'..पटना में चल रही कोर कमेटी की बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सांगठनिक बैठक थीः संगठन को लेकर हम लोगों की बैठक हमेशा होती रहती है. हमारे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पहुंचे हुए थे. इसीलिए कोर कमेटी की बैठक हुई है जिसमें हमारे प्रदेश के कई विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद थे. विस्तार से सभी विधानसभा की स्थिति और लोकसभा की स्थिति को लेकर हम लोगों ने चर्चा की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या माना जाए कि वर्ष 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा की तैयारी के लिए आप लोग अभी से बैठक कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने माना चुनाव की तैयारी: वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए, किस विधानसभा क्षेत्र में या लोकसभा क्षेत्र में हम अपने संगठन को और ज्यादा विस्तार करें. इन सब बातों पर आज कोर कमेटी में चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग तरीकों से बैठक में सभी बातों पर चर्चा हुई है, तो इसे निश्चित तौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी मानी जा सकती है.

"पार्टी के बड़े नेताओं के निर्देश पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक थी. सभी विधानसभा और लोकसभा पर चर्चा की गई है. बीजेपी चुनाव के बाद भी चुनाव की तैयारी में लगी रहती है. हमारे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पहुंचे हुए थे. इसीलिए कोर कमेटी की बैठक हुई है. इसमें सभी विधानसभा की स्थिति और लोकसभा की स्थिति को लेकर हम लोगों ने चर्चा की है" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

नीतीश कुमार की यात्रा पर तंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को लेकर बातें या चर्चा करनी होती है. वही चर्चा सभी नेताओं के साथ किए. साथ ही नीतीश की बिहार यात्रा पर भी संजय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश जी को छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सोचना चाहिए. पीड़ित परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. तब फिर वह यात्रा करें. वहीं विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर तंज कसा और कहा है कि मुख्यमंत्री सबसे पहले अपने पार्टी के अंदर की जो स्थिति है, उसको मजबूत करें. क्योंकि उनकी पार्टी पूरी तरह से खोखली हो गई है. पहले अपने घर में वह मजबूत बनें, तब बाहर मजबूत करने की कोशिश करें. उनकी बिहार यात्रा से भारतीय जनता पार्टी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

"संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए किस विधानसभा क्षेत्र में या लोकसभा क्षेत्र में हम अपने संगठन को और ज्यादा विस्तार करें इन सब बातों पर आज कोर कमेटी में चर्चा की गई है. जिस तरह से अलग-अलग तरीकों से बैठक में सभी बातों पर चर्चा हुई है तो निश्चित तौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी मानी जा सकती है" -विजय सिन्हा, नेता, प्रतिपक्ष

पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक (BJP core committee meeting) हुई. इसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल हुए. इसमें बीजेपी के दर्जनों विधायक सहित पूर्व मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान बिहार के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी पांचों वर्ष चुनाव की तैयारी में लगी रहती है.

ये भी पढ़ेंः तारकिशोर प्रसाद बोले- 'BJP हमेशा चुनावी मोड में रहती है'..पटना में चल रही कोर कमेटी की बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सांगठनिक बैठक थीः संगठन को लेकर हम लोगों की बैठक हमेशा होती रहती है. हमारे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पहुंचे हुए थे. इसीलिए कोर कमेटी की बैठक हुई है जिसमें हमारे प्रदेश के कई विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद थे. विस्तार से सभी विधानसभा की स्थिति और लोकसभा की स्थिति को लेकर हम लोगों ने चर्चा की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या माना जाए कि वर्ष 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा की तैयारी के लिए आप लोग अभी से बैठक कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने माना चुनाव की तैयारी: वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए, किस विधानसभा क्षेत्र में या लोकसभा क्षेत्र में हम अपने संगठन को और ज्यादा विस्तार करें. इन सब बातों पर आज कोर कमेटी में चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग तरीकों से बैठक में सभी बातों पर चर्चा हुई है, तो इसे निश्चित तौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी मानी जा सकती है.

"पार्टी के बड़े नेताओं के निर्देश पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक थी. सभी विधानसभा और लोकसभा पर चर्चा की गई है. बीजेपी चुनाव के बाद भी चुनाव की तैयारी में लगी रहती है. हमारे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पहुंचे हुए थे. इसीलिए कोर कमेटी की बैठक हुई है. इसमें सभी विधानसभा की स्थिति और लोकसभा की स्थिति को लेकर हम लोगों ने चर्चा की है" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

नीतीश कुमार की यात्रा पर तंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को लेकर बातें या चर्चा करनी होती है. वही चर्चा सभी नेताओं के साथ किए. साथ ही नीतीश की बिहार यात्रा पर भी संजय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश जी को छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सोचना चाहिए. पीड़ित परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. तब फिर वह यात्रा करें. वहीं विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर तंज कसा और कहा है कि मुख्यमंत्री सबसे पहले अपने पार्टी के अंदर की जो स्थिति है, उसको मजबूत करें. क्योंकि उनकी पार्टी पूरी तरह से खोखली हो गई है. पहले अपने घर में वह मजबूत बनें, तब बाहर मजबूत करने की कोशिश करें. उनकी बिहार यात्रा से भारतीय जनता पार्टी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

"संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए किस विधानसभा क्षेत्र में या लोकसभा क्षेत्र में हम अपने संगठन को और ज्यादा विस्तार करें इन सब बातों पर आज कोर कमेटी में चर्चा की गई है. जिस तरह से अलग-अलग तरीकों से बैठक में सभी बातों पर चर्चा हुई है तो निश्चित तौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी मानी जा सकती है" -विजय सिन्हा, नेता, प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.