ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का बयान- बेचारे तेजस्वी, कोरोना और बाढ़ में तो गायब रहे..अब दे रहे झूठी सांत्वना - bihar news

बिहार में दो-तीन महीने में सरकार गिराने का दावा करने के बाद तेजस्वी यादव चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें 'बेचारा' कहते हुए बहुत कुछ कह दिया...पढ़ें रिपोर्ट..

sanjay-jaiswal
sanjay-jaiswal
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 7:20 AM IST

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के द्वारा सरकार गिराने वाले बयान पर सियासत ( Politics In Bihar ) जारी है. भाजपा ( Bihar BJP ) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ( Sanjay Jaiswal ) ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को बेचारा बताते हुए जनता को झूठी सांत्वना देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढे़ंः तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है

"उनके साथ दिक्कत ये है कि बेचारे न तो कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में गए और न हीं बाढ़ के दौरान. आने के बाद नहीं काम करने का एक झूठी सांत्वना दे रहे हैं. जो खुद कभी पथ निर्माण मंत्री रहे, आज उन्हें खुद ही नाव से अपने क्षेत्र में जाना पड़ रहा है. इससे यही पता चलता है कि बिहार में अगर उनकी सरकार आ गई होती तो क्या होता?"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

तेजस्वी का सरकार गिरने वाला बयान
बता दें कि काफी समय बाद दिल्ली से बिहार लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने विधासभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'चिंता नहीं कीजिए, दो-तीन महीने में एनडीए की सरकार गिर जाएगी.' तेजस्वी के इस बयान के बाद एनडीए के नेता उनपर हमलावर हो गए हैं

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार

इसके बाद संजय जायसवाल से पत्रकारों ने जब जदयू विधायक संजीव सिंह के द्वारा खगड़िया के एसपी से जान का खतरा होने के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. इस बारे में जदयू के नेताओं से पूछे जाने की बात कही.

विधायक ने एसपी से जान को बताया था खतरा
बता दें कि खगड़िया जिले के परबत्ता विधायक व पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के पुत्र डॉ. संजीव कुमार ने अपने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. विधायक ने एसपी अमितेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे मनमानी कर रहे हैं. जब विधायक की यह स्थिति है आम जनता का क्या होगा? उन्होंने कहा- ’एसपी पर अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिले में जदयू के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. विधायक ने एसपी से अपनी जान को भी खतरा बताया था.

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के द्वारा सरकार गिराने वाले बयान पर सियासत ( Politics In Bihar ) जारी है. भाजपा ( Bihar BJP ) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ( Sanjay Jaiswal ) ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को बेचारा बताते हुए जनता को झूठी सांत्वना देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढे़ंः तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है

"उनके साथ दिक्कत ये है कि बेचारे न तो कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में गए और न हीं बाढ़ के दौरान. आने के बाद नहीं काम करने का एक झूठी सांत्वना दे रहे हैं. जो खुद कभी पथ निर्माण मंत्री रहे, आज उन्हें खुद ही नाव से अपने क्षेत्र में जाना पड़ रहा है. इससे यही पता चलता है कि बिहार में अगर उनकी सरकार आ गई होती तो क्या होता?"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

तेजस्वी का सरकार गिरने वाला बयान
बता दें कि काफी समय बाद दिल्ली से बिहार लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने विधासभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'चिंता नहीं कीजिए, दो-तीन महीने में एनडीए की सरकार गिर जाएगी.' तेजस्वी के इस बयान के बाद एनडीए के नेता उनपर हमलावर हो गए हैं

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार

इसके बाद संजय जायसवाल से पत्रकारों ने जब जदयू विधायक संजीव सिंह के द्वारा खगड़िया के एसपी से जान का खतरा होने के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. इस बारे में जदयू के नेताओं से पूछे जाने की बात कही.

विधायक ने एसपी से जान को बताया था खतरा
बता दें कि खगड़िया जिले के परबत्ता विधायक व पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के पुत्र डॉ. संजीव कुमार ने अपने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. विधायक ने एसपी अमितेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे मनमानी कर रहे हैं. जब विधायक की यह स्थिति है आम जनता का क्या होगा? उन्होंने कहा- ’एसपी पर अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिले में जदयू के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. विधायक ने एसपी से अपनी जान को भी खतरा बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.