ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का तेजस्वी पर तंज, कहा- टूरिस्ट हैं, बिहार दौरे पर आये हैं - तेजस्वी

पटना (Patna) पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. इधर, बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी टूरिस्ट हैं, वे बिहार दौरे पर आए हैं.

Sanjay Jaiswal reaction
Sanjay Jaiswal reaction
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:49 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) आज पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोजपा (LJP) प्रकरण को लेकर भी नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसा है.

दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव टूरिस्ट हैं. वे बिहार दौरे पर आए हैं.

यह भी पढ़ें - पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है

"तेजस्वी यादव संकटकाल में जनता के साथ खड़े नहीं होते. जनता के हितों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जब भी बिहार में संकट की स्थिति आती है तो वे बिहार से गायब रहते हैं. अब कोरोना कुछ ठीक हुआ है तो टूरिस्ट की तरह बिहार आ गए हैं. उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं रहता है. सिर्फ और सिर्फ सरकार की आलोचना करना वो जानते हैं."- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

तेजस्वी का यह था बयान
पटना पहुंचे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं होता है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार हो गया है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. उन्हें ये भी नहीं पता होगा कि बारिश में कई पुल टूटने के कगार पर हैं.

लालू के पास थे तेजस्वी
बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) के जमानत पर रिहा होने के बाद उनके इलाज और देखभाल के लिए तेजस्वी यादव अप्रैल से ही दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी जल्द ही बिहार आ सकते हैं.

तेजस्वी के आने से आरजेडी और भाजपा में गतिविधियां तेज हो गई हैं. पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के लोगों की जान बचाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है. विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.

यह भी पढ़ें - संकट काल में बिहार से गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव: BJP

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) आज पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोजपा (LJP) प्रकरण को लेकर भी नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसा है.

दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव टूरिस्ट हैं. वे बिहार दौरे पर आए हैं.

यह भी पढ़ें - पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है

"तेजस्वी यादव संकटकाल में जनता के साथ खड़े नहीं होते. जनता के हितों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जब भी बिहार में संकट की स्थिति आती है तो वे बिहार से गायब रहते हैं. अब कोरोना कुछ ठीक हुआ है तो टूरिस्ट की तरह बिहार आ गए हैं. उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं रहता है. सिर्फ और सिर्फ सरकार की आलोचना करना वो जानते हैं."- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

तेजस्वी का यह था बयान
पटना पहुंचे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पता ही नहीं होता है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार हो गया है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. उन्हें ये भी नहीं पता होगा कि बारिश में कई पुल टूटने के कगार पर हैं.

लालू के पास थे तेजस्वी
बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) के जमानत पर रिहा होने के बाद उनके इलाज और देखभाल के लिए तेजस्वी यादव अप्रैल से ही दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी जल्द ही बिहार आ सकते हैं.

तेजस्वी के आने से आरजेडी और भाजपा में गतिविधियां तेज हो गई हैं. पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के लोगों की जान बचाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है. विपक्ष एकजुट होकर कोरोना, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा.

यह भी पढ़ें - संकट काल में बिहार से गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव: BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.