पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है साथ ही मंत्री परिषद के सदस्य भी शपथ ले चुके हैं. लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर इन सवालों पर बीजेपी के दोनों नेता चुप्पी साधते नजर आए.
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का लगभग 20 घंटा से ज्यादा बीत चुका है. कैबिनेट की बैठक भी हो गई है, लेकिन अभी तक मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है. वहीं इस बीच संजय जायसवाल और नित्यानंद राय दिल्ली रवाना हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में इन दोनों नेताओं की मुलाकात फिर से अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी और उसके बाद ही विभाग के बंटवारे को लेकर मुहर लगेगी.
गृह मंत्रालय की मांग ने बढ़ायी मुश्किल
फिलहाल जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी सरकार में गृह मंत्रालय की मांग कर रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनकार करते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह है कि विभागों के बंटवारे को लेकर नई सरकार में किस तरह की रणनीति भारतीय जनता पार्टी अपनाती है.