ETV Bharat / state

पटना सहित 8 जिलों में शुरू होगा बालू का खनन, दाम में हो सकता है इजाफा

राज्य में बालू घाटों के नये बंदोबस्तधारी पटना सहित राज्य के आठ जिलों में इस सप्ताह से खनन शुरू करेंगे. पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों के करीब 150 बालू घाटों की नीलामी 4 दिसंबर को हो चुकी है.

बालू का खनन
बालू का खनन
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:31 AM IST

पटना: बिहार में इस हफ्ते से बालू का खनन (Sand Mining In Bihar) शुरू हो जाएगा. ये खनन पटना समेत आठ जिलों ( पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया, लखीसराय, जमुई ) में शुरू होगा. आठ जिलों के सभी 150 बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति पहले से ही मिली हुई है. जहां खनन किया जा सकता है और यह पूरी तरह वैध होगा. बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया 4 दिसंबर को पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

वर्तमान समय में बिहार के 8 जिलों में बालू खनन चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले की तुलना में बालू के दामों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. इस वर्ष के प्रारंभ में जिलों में बालू की उपयोगिता बढ़ गई थी, जिसके कारण बालू की कीमत 4,400 से बढ़कर 4,900 प्रति सीएफटी दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व DTO के 4 ठिकानों पर EOU छापा, आरा के पैतृक आवास से कागजात जब्त

दरअसल, खनिज विकास निगम ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया, लखीसराय, जमुई जिले के बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से सीटीओ लिया जाना है. सीटीओ मिलते ही इन जिलों में खनन का काम शुरू कर दिया जाएगा. खान एवं भूतत्व विभाग बालू की कीमतों को लेकर नए सिरे से मंथन कर रहा है. माना जा रहा है कि बालू की कीमतों में मामूली वृद्धि हो सकती है. जिसके बाद जल्दी बालू की किल्लत इन 8 जिलों में दूर हो जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में इस हफ्ते से बालू का खनन (Sand Mining In Bihar) शुरू हो जाएगा. ये खनन पटना समेत आठ जिलों ( पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया, लखीसराय, जमुई ) में शुरू होगा. आठ जिलों के सभी 150 बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति पहले से ही मिली हुई है. जहां खनन किया जा सकता है और यह पूरी तरह वैध होगा. बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया 4 दिसंबर को पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

वर्तमान समय में बिहार के 8 जिलों में बालू खनन चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले की तुलना में बालू के दामों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. इस वर्ष के प्रारंभ में जिलों में बालू की उपयोगिता बढ़ गई थी, जिसके कारण बालू की कीमत 4,400 से बढ़कर 4,900 प्रति सीएफटी दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व DTO के 4 ठिकानों पर EOU छापा, आरा के पैतृक आवास से कागजात जब्त

दरअसल, खनिज विकास निगम ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया, लखीसराय, जमुई जिले के बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से सीटीओ लिया जाना है. सीटीओ मिलते ही इन जिलों में खनन का काम शुरू कर दिया जाएगा. खान एवं भूतत्व विभाग बालू की कीमतों को लेकर नए सिरे से मंथन कर रहा है. माना जा रहा है कि बालू की कीमतों में मामूली वृद्धि हो सकती है. जिसके बाद जल्दी बालू की किल्लत इन 8 जिलों में दूर हो जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.