ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर बालू माफिया ने नाविक मजदूर को उतारा मौत के घाट - sand mafia shot

पटना के दानापुर में मनमाफिक रंगदारी नहीं मिलने से नाराज बालू माफिया (Sand Mafia) ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके विरोध में नाविक मजदूरों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:29 PM IST

पटना: बिहार के दानापुर में रंगदारी लेने के बाद भी बालू माफिया (Sand Mafia) ने नाविक मजदूर की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) करने का मामला सामने आया है. नाविक मजदूरों ने इसके विरोध में दाउदपुर पुल के पास शव रखकर आधे घंटे तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें- बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल

दरअसल, घटना मनेर थाने के शेरपुर घाट पर मंगलवार शाम की है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के राघोपुर थाने के फतेहपुर नया बारी निवासी 40 वर्षीय रूदल महतो बीस मजदूरों के साथ बड़ी नाव से कोइलवर से बालू लाने जा रहे थे. इसी दौरान शेरपुर घाट पर छोटी नाव पर सवार एक दर्जन बालू रंगदारों ने नाव रोककर 500 रूपये रंगदारी ली और रंगदारों ने गोली चला दी, जिससे नाव पर सवार रूदल महतो की गोली लगने से मौत हो गई.

देखें वीडियो

रूदल की मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी झुना देवी और बच्चों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नाव पर सवार मजदूरों ने शव को दाउदपुर पुल के पास रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने जाम कर रहे नाविक मजदूरों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

घटना के दौरान नाव पर सवार मजदूर इंद्रल महतो ने बताया कि राघोपुर से सुबह में बालू लाने के लिए नाव पर सवार होकर करीब 20-22 मजदूर कोइलवर जा रहे थे. इसी दौरान शेरपुर घाट पर बालू रंगदारों ने छोटी नाव पर सवार होकर आए एक दर्जन रंगदारों ने रंगदारी मांगी तो हमने 500 रूपये दे दिये, जिसके बाद रंगदारों ने गोली चला दी. जिससे नाव पर सवार मजदूर रूदल महतो को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि शेरपुर घाट से हल्टी छपरा घाट तक एक दर्जन जगहों पर बालू रंगदारों द्वारा जबरन बालू वाले नाव से हथियार के भय दिखाकर एक हजार से दस हजार रूपये रंगदारी ली जाती है. रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी और जान से मारने की धमकी दी जाती है. साथ ही बालू रंगदार बालू वाले नाव से लूटपाट भी करते है. मजदूरों ने बताया कि कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे रहती है. बालू रंगदारों के भय से बालू वाले नाव के मजदूर डरे और सहमे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस टीम पर हमला करने वाले 16 बालू माफिया पर FIR, 10 ट्रैक्टर जब्त

शाहपुर थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि मनेर के शेरपुर घाट पर बालू रंगदारों ने बालू वाले नाव के मजदूर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह मामला मनेर थाने का है. दाउदपुर में सड़क जाम कर दिया था, जिससे समझा बुझा कर शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. उन्होंने बताया कि मनेर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.

पटना: बिहार के दानापुर में रंगदारी लेने के बाद भी बालू माफिया (Sand Mafia) ने नाविक मजदूर की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) करने का मामला सामने आया है. नाविक मजदूरों ने इसके विरोध में दाउदपुर पुल के पास शव रखकर आधे घंटे तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें- बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल

दरअसल, घटना मनेर थाने के शेरपुर घाट पर मंगलवार शाम की है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के राघोपुर थाने के फतेहपुर नया बारी निवासी 40 वर्षीय रूदल महतो बीस मजदूरों के साथ बड़ी नाव से कोइलवर से बालू लाने जा रहे थे. इसी दौरान शेरपुर घाट पर छोटी नाव पर सवार एक दर्जन बालू रंगदारों ने नाव रोककर 500 रूपये रंगदारी ली और रंगदारों ने गोली चला दी, जिससे नाव पर सवार रूदल महतो की गोली लगने से मौत हो गई.

देखें वीडियो

रूदल की मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी झुना देवी और बच्चों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नाव पर सवार मजदूरों ने शव को दाउदपुर पुल के पास रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने जाम कर रहे नाविक मजदूरों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

घटना के दौरान नाव पर सवार मजदूर इंद्रल महतो ने बताया कि राघोपुर से सुबह में बालू लाने के लिए नाव पर सवार होकर करीब 20-22 मजदूर कोइलवर जा रहे थे. इसी दौरान शेरपुर घाट पर बालू रंगदारों ने छोटी नाव पर सवार होकर आए एक दर्जन रंगदारों ने रंगदारी मांगी तो हमने 500 रूपये दे दिये, जिसके बाद रंगदारों ने गोली चला दी. जिससे नाव पर सवार मजदूर रूदल महतो को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि शेरपुर घाट से हल्टी छपरा घाट तक एक दर्जन जगहों पर बालू रंगदारों द्वारा जबरन बालू वाले नाव से हथियार के भय दिखाकर एक हजार से दस हजार रूपये रंगदारी ली जाती है. रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी और जान से मारने की धमकी दी जाती है. साथ ही बालू रंगदार बालू वाले नाव से लूटपाट भी करते है. मजदूरों ने बताया कि कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे रहती है. बालू रंगदारों के भय से बालू वाले नाव के मजदूर डरे और सहमे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस टीम पर हमला करने वाले 16 बालू माफिया पर FIR, 10 ट्रैक्टर जब्त

शाहपुर थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि मनेर के शेरपुर घाट पर बालू रंगदारों ने बालू वाले नाव के मजदूर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह मामला मनेर थाने का है. दाउदपुर में सड़क जाम कर दिया था, जिससे समझा बुझा कर शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. उन्होंने बताया कि मनेर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.