ETV Bharat / state

Bihar School Holiday: 'सरकार को सनातन धर्म मानने वालों की भावनाओं से कोई मतलब नहीं'- सम्राट चौधरी - Samrat Chowdhary anger on Nitish

बिहार के सरकारी स्कूलों की छुट्टियां रद्द करने पर बवाल मचा हुआ है. आज रक्षा बंधन पर स्कूल खुला रखने के विरोध में शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे थे. दूसरी ओर विपक्ष भी तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से अविलंब रद्द की गयी छुट्टियों को बहाल करने की मांग की है.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 8:03 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: रक्षाबंधन के दिन सरकारी स्कूलों के खुले रहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लोगों की भावनाओं को समझने के लिए तैयार नहीं है. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं को समझने को तैयार नहीं है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले बच्चे जब अपने पर्व त्योहार पर स्कूल नहीं जाएंगे तो स्कूल में शिक्षक जाकर ही क्या करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar School Holiday : रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुले हैं.. छात्र नहीं पहुंचे, शिक्षक काली पट्टी बांधकर आदेश की प्रति जला रहे हैं

"सरकार ने चेहल्लुम की छुट्टी रद्द नहीं की, हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन की छुट्टी रद्द नहीं की लेकिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन जिसे जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है उस दिन की छुट्टी रद्द कर दी है. यदि बिहार में भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर ही छुट्टी नहीं मिलेगी और लोग पूजा नहीं कर पाएंगे तो लालू जी से तो जनता और अधिक सवाल पूछेगी."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

छुट्टी रद्द करने का आदेश वापस ले सरकारः सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को छुट्टी रद्द करने वाले फरमान को अविलंब वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर पर्व त्योहार की जितनी भी छुट्टियां रद्द की गई हैं उसे फिर से बहाल करने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर पूरी तरह से शिक्षकों के साथ हैं.

स्कूलों में छुट्टियों की संख्या में कटौतीः बिहार शिक्षा विभाग ने विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कटौती कर दी है. पूरे साल में होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है. 11 छुट्टियों की इस सूची में रक्षाबंधन पर दी जाने छुट्टी शामिल नहीं है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का नया आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिया है. इस हिसाब से गुरुवार को होने वाली रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी थी.

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: रक्षाबंधन के दिन सरकारी स्कूलों के खुले रहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लोगों की भावनाओं को समझने के लिए तैयार नहीं है. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं को समझने को तैयार नहीं है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले बच्चे जब अपने पर्व त्योहार पर स्कूल नहीं जाएंगे तो स्कूल में शिक्षक जाकर ही क्या करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar School Holiday : रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुले हैं.. छात्र नहीं पहुंचे, शिक्षक काली पट्टी बांधकर आदेश की प्रति जला रहे हैं

"सरकार ने चेहल्लुम की छुट्टी रद्द नहीं की, हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन की छुट्टी रद्द नहीं की लेकिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन जिसे जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है उस दिन की छुट्टी रद्द कर दी है. यदि बिहार में भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर ही छुट्टी नहीं मिलेगी और लोग पूजा नहीं कर पाएंगे तो लालू जी से तो जनता और अधिक सवाल पूछेगी."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

छुट्टी रद्द करने का आदेश वापस ले सरकारः सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को छुट्टी रद्द करने वाले फरमान को अविलंब वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर पर्व त्योहार की जितनी भी छुट्टियां रद्द की गई हैं उसे फिर से बहाल करने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर पूरी तरह से शिक्षकों के साथ हैं.

स्कूलों में छुट्टियों की संख्या में कटौतीः बिहार शिक्षा विभाग ने विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कटौती कर दी है. पूरे साल में होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है. 11 छुट्टियों की इस सूची में रक्षाबंधन पर दी जाने छुट्टी शामिल नहीं है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का नया आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिया है. इस हिसाब से गुरुवार को होने वाली रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.