पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि उनके पिता हरिश्चंद्र हैं. लेकिन कोर्ट की नजर में लालू यादव आरोपी अपराधी थे, अपराधी हैं और अपराधी रहेंगे, चाहे वह किसी पार्टी का साथ ले लें.
सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर पलटवार: सम्राट चौधरी ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि जो कोर्ट ने कहा है और जो कुछ उन्होंने किया है, उसके अनुसार कोर्ट ने उन्हें अपराधी माना है. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव भी उसी केटेगरी में आ गए हैं और इस बात को कोई झुठला नहीं सकता है. इन लोगों की तरह हमारी पार्टी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश की बड़ी पार्टी है और पूरे देश के जो कार्यकर्ता नेता हैं उनके अनुसार यह पार्टी चलती है.
"यह कोई कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता जल जैसी पार्टी नहीं है जो की परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है. देश की जनता जानती है कि किस तरह से यह लोग राजनीति में आए और किस तरह से राजनीति में आकर इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. कोर्ट में उनके बारे में सबूत है और सबूत के आधार पर ही कोर्ट ने इन्हें अपराधी माना था. इसलिए यह कुछ भी कह लें, किसी भी हालत में लोग इन्हें हरिश्चंद्र नहीं मान सकते हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
'लालू की चरण वंदना में लगे हैं नीतीश': वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार लालू यादव की दरबारी कर रहे हैं और उनके यहां जाकर के मिल रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है. वर्तमान में जो बिहार में सरकार चल रही है और सरकार में जो कुछ हो रहा है, वह लालू यादव के हिसाब से हो रहा है. नीतीश कुमार उनके हिसाब से ही सब कुछ कर रहे हैं. इसमें कुछ छिपा हुआ नहीं है और ना ही कोई नई बात है. सब दिन नीतीश कुमार को लालू यादव की हाजिरी बजानी होगी. तभी वह बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में रह पाएंगे यह सर्वविदित है.
क्या कहा था तेजस्वी ने?: दरअसल तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीन गुटों में बंटी होने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का एक गुट है. सुशील मोदी का एक अलग गुट है. वहीं सम्राट चौधरी का अपना अलग गुट है. सम्राट चौधरी ने इसी बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है.