पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना (Samrat Chaudhary target on mahagathbandhan) साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कौन लोग हैं, आप खुद देखिए. राजद को आतंकवादी और गुंडागर्दी करने वाली पार्टी बताया. भाकपा माले को मुड़ कटा पार्टी कहा. राजद मंत्री द्वारा सेना को लेकर दिये गये बयान दिया को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा 'मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, ऐसे मंत्री को इलाज करवाने की जरूरत है'
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: नित्यानंद राय ने नीतीश के मंत्री का मांगा इस्तीफा, सेना पर दिया था अमर्यादित बयान
जनता सब जानतीः सम्राट चौधरी ने कहा कि भाकपा माले को बिनोद मिश्रा के बाद और कोई मिला ही नहीं. दीपांकर भट्टाचार्य ही सालों से पार्टी देख रहे हैं. राजद में लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जदयू के बारे में कहा कि वहां जो स्टाफ होता है वही अध्यक्ष बनता है, लेकिन बीजेपी में देखिए पिछले कई सालों से कितने अध्यक्ष बने हैं. इनलोगों को जनता ठीक से जानती है. इनलोगों से कुछ होने वाला नहीं है. जनता भी इन्हें बखूबी जानती है. रैली कर लें या कुछ करें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आज तक जितनी भी गैर कांग्रेसी सरकार बनी है भाजपा के सहारे ही बनी है. भाजपा ने नीतीश कुमार को पांच-पांच बार मुख्यमंत्री बनाया. जो पार्टी किसी को बनाती है तो खत्म करना भी जानती है. भाजपा इस बार सभी को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार मन बना लिया है. जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'अब RJD को धोखा दे रहे नीतीश, तेजस्वी को CM बनाने पर JDU के नेताओं ने मारी पलटी'- सम्राट चौधरी
सत्ता संरक्षित अपराधः सम्राट चौधरी ने वैसे नेताओं को भी न्योता दिया जो बीजेपी के साथ आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा होगा की वो भाजपा के साथ आ जाएं, क्योंकि जनता इस बार महागठबंधन के नेताओं की राजनीति को गौर से देख रही है. मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है. राजद के लोग भी समझने लगे है कि नीतीश जी तत्काल के मुख्यमंत्री हैं. राजद के नेता और कार्यकर्ता अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे राज्य में अपराध बढ़ा है. ये जो अपराध हो रहा है वो सत्ता संरक्षित है.